राजलदेसर कस्बे के आथूना बास के पास की है घटना
दुकान के आगे रखे काउंटर को तोड़ बिखेरा सामान
राजलदेसर, [सुभाष प्रजापत ] क्षेत्र में बेसहारा पशुओं का आतंक बना हुआ है। आए दिन बेसहारा पशुओं की हरकतों से लोग चोटिल हो रहे हैं, वहीं हाईवे पर सड़क पर अचानक गोवंश आ जाने से हादसे भी हो जाते हैं। राजलदेसर कस्बे के आथूना बास के पास दो सांडों की हुई लड़ाई में एक व्यापारी को नुकसान का सामना करना पड़ा। उक्त स्थान पर सांड लड़ते हुए ओमप्रकाश सोनी की दुकान की आगे पहुंचे तथा दुकान में रखे काउंटर को तोड़कर उस पर रखे सामान को बिखेर दिया। इससे पहले भी उक्त स्थान पर सांडों के बीच हुई लड़ाई होने से कुछ देर के लिए मोहल्ले में दहशत भी देखने को मिली। मोहल्ले के रामपाल ने बताया कि रोज हो रही इस तरह की घटनाओं से आमजन काफी भयभीत है, जबकि संबंधित विभाग के अधिकारी मौन है।