परिजनों ने लगाया मारपीट का आरोप, पुलिस पहुंची मौके पर
अस्पताल पक्ष का है कहना अस्पताल में एडमिट महिला मरीज के साथ किया था अभद्र व्यवहार
झुंझुनू, झुंझुनू जिला मुख्यालय के मंडावा मोड़ के पास स्थित आरुणि मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के स्टाफ पर परिजनों द्वारा भर्ती किये गए मरीज के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। कोलसिया गांव निवासी कृष्ण कुमार मीणा में जानकारी देते हुए बताया कि हमने विनोद मीणा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया था, आज मरीज को बिना परिजनों की उपस्थिति में ही रेफर कर अस्पताल से बाहर निकाल दिया गया और उनके शरीर पर मारपीट के निशान भी मौजूद हैं। परिजनों का कहना था कि अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज चेक किए जाएं। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस का कहना था कि हमें सूचना मिली कि मरीज के परिजन अस्पताल में स्टाफ के साथ बदमाशी कर रहे हैं। सूचना पर हम पहुंचे हमें स्टाफ ने बताया कि मरीज ने शराब पी रखी थी जो बदमाशी कर रहा था और परिजन भी आकर हमारे साथ बदतमीजी करने लगे। वहीं पुलिस का कहना था कि परिजन रिपोर्ट दे देंगे तो अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज भी चेक कर लिए जाएंगे। रिपोर्ट के बाद मेडिकल करवा लिया जाएगा और जाँच की जाएगी। वहीं अस्पताल का पक्ष रखने के लिए अस्पताल संचालक से जब बात करने का प्रयास किया तो जानकारी मिली कि वह अभी ऑपरेशन थिएटर में है। जिसके चलते अस्पताल में फिजिशियन द्वारा अपना पक्ष रखा गया। जब अस्पताल का पक्ष रखने के लिए सामने आए डॉक्टर से सीसीटीवी को दिखाने के लिए कहा गया तब उनका कहना था कि आप इस संबंध में अस्पताल प्रशासन से बात करें।