चिकित्साझुंझुनूताजा खबरवीडियो

Video News – कोरोना पर प्रहार : आज आई लाडलो और लाडलियों की बारी

आज से आई नन्हे लाडलो को खुशियों का टीका लगाने की बारी

आज से शुरू हुआ 2007 से पहले जन्में बच्चों को कोविड का टीकाकरण

जिला कलेक्टर यू डी खान ने आज शहीद जेपी जानू राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वैक्सीनेशन शिविर का शुभारंभ किया

झुंझुनूं, जिले में आज सोमवार से 15 से ऊपर आयु वर्ग के बच्चों का भी कोविड टीकाकरण शुरू किया गया। झुंझुनू जिला कलेक्टर यू डी खान ने आज शहीद जेपी जानू राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वैक्सीनेशन शिविर का शुभारंभ किया। आपको बता दे कि इसके तहत जिले के कुल 147 स्थानों पर चिकित्सा संस्थाओं पीएचसी, सीएचसी, यूपीएससी, जिला अस्पताल और उनके यहां स्कूलों में वेक्सीनेशन किया जा रहा है । सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि रजिस्ट्रेशन कोविन एप पर पहले भी करवा सकते हैं और टीकाकरण स्थल पर पहुंचकर मौके पर भी करवा सकते हैं। इस चरण में 2007 से पहले जन्में बच्चों का टीकाकरण किया जायेगा। ऐसे बच्चों की संख्या जिले में एक लाख 60 हजार से अधिक है। उन्होंने बताया कि आज सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित जेके मोदी स्कूल और शहीद कर्नल जेपी जानू स्कूल में टीकाकरण किया जा रहा है। साथ ही पीएचसी, सीएचसी और उनके मुख्यालयों के स्कूलों पर टीकाकरण किया जा रहा है । बच्चों में टीकाकरण का कार्य विशेष प्रशिक्षित स्टॉफ द्वारा चिकित्सकों की निगरानी में करवाया जा रहा है। इसके लिए विभाग ने सभी तैयारियां पहले ही पूरी कर ली है।

Related Articles

Back to top button