चुरूताजा खबरपरेशानीवीडियो

Video News – गंदे पानी की निकासी के लिए बनी पाइप लाइन क्षतिग्रस्त, 16 घंटे बाद हुई दुरुस्त

पाइप लाइन टूटने से नहीं हो पाई गंदे पानी की आगे निकासी

स्टेशन सड़क मार्ग पर अस्पताल के आगे एकत्रित हुआ पानी

राहगीरों एवं आमजन को उठानी पड़ी काफी परेशानी

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] मुख्य डाकघर के सामने बनी सम्पवेल से गंदे पानी को आगे फ्लो करने वाली पाइप लाइन शनिवार की दोपहर टूट जाने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। गंदा पानी स्टेशन सड़क मार्ग पर एकत्रित हो जाने से आवागमन प्रभावित हो गया। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड एवं अस्पताल आने वाले लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। लोग डिवाइडर पर चढ़कर गंतव्य जाने के लिए मजबूर हो गए। पालिका के सफाई निरीक्षक भंवरलाल पेंटर ने बताया कि सम्पवेल से गंदे पानी को आगे फ्लो करने वाली पाइप लाइन गोदावरी भवन के पास अचानक करीब 13 फुट तक की टूट गई, जिससे गंदे पानी की निकासी आगे नहीं हो पाई। पाइप लाइन को दुरुस्त करने में पालिका के कर्मचारी शनिवार की दोपहर जुटे थे तथा उक्त कार्य आज पूर्ण हो पाया। पाइप लाइन टूटने से गंदे पानी की निकासी नहीं हो पाई तथा स्टेशन सड़क मार्ग पर गंदा पानी एकत्रित हो गया। इससे पूर्व एलएंडटी कंपनी द्वारा कार्य करते समय भी पाइप लाइन को तोड़ दिया गया था, जिससे कारण उक्त समस्या उत्पन्न हुई थी। पाइप लाइन टूटने के कारण पिछले दो दिनों से एकत्रित हो रहे गंदे पानी से लोगों को राहत मिली।

Related Articles

Back to top button