Breaking Liveचुरूझुंझुनूताजा खबरराजनीतिविशेषवीडियो

Video News – गुढ़ा को किसने बताया बकरी और चूरू में राठौड़ को किसने बताया भगोड़ा

शेखावाटी के क्षेत्र में गरमाने लगा है चुनावी माहौल

झुंझुनू, नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही शेखावाटी में विधानसभा चुनाव को लेकर माहौल गरमाने लगा है। इसी के चलते झुंझुनू जिले के विधानसभा क्षेत्र उदयपुरवाटी में कांग्रेस के प्रत्याशी भगवाना राम सैनी ने अपने नामांकन भरने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए राजस्थान सरकार के बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा को बकरी बता दिया। उन्होंने सम्बोधित करते हुए कहा कि राजेंद्र गुढ़ा जैसा निकम्मा और हलका आदमी उदयपुरवाटी में ही नहीं पूरे राजस्थान में नहीं है। जब राजेंद्र गुढ़ा को रासुका में भेजने की तैयारी चल रही थी तब मैंने ही इसको बचाया था। तब तो भगवाना राम सैनी इसके लिए सोने का था और आज जब मैं इसके सामने चुनाव में खड़ा हूं तो बुरा हो गया। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी भगवाना राम सैनी ने संबोधित करते हुए कहा कि यह बात रिकॉर्ड में भी चेक की जा सकती है कि मैं ही इसको रासुका में जाने से बचाया था। वहीं उन्होंने आगे कहा कि यह कोई ज्यादा ताकतवर नहीं है इसमें आप लोगों की ताकत ही काम में आ रही है। वही शेखावाटी के चुरू जिला मुख्यालय की चूरू विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी रहते हुए आए राजेंद्र राठौड़ पर चूरू नगर परिषद की सभापति पायल सैनी ने कविता के माध्यम से जोरदार तंज कसा है। उन्होंने अपनी कविता सुनाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के ख्वाब देखने वाला चूरू छोड़कर भाग गया और गले में हार का फंदा और किसी के डाल गया। इस प्रकार से जैसे-जैसे चुनावी तारीख नजदीक आती जाएगी शेखावाटी के विधानसभा क्षेत्रो में आपको राजनीतिक माहौल और भी गरमाया हुआ दिखाई देने लगेगा। शेखावटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button