5 से 6लाख रुपए का माल किया जब्त
चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सुजानगढ़ कोतवाली पुलिस ने बुधवार शाम को नकली माल की बिक्री के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक व्यापारी को लाखों रुपए के इलेक्ट्रिक कंपनियों के नकली माल के साथ पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली एसएचओ धर्मेंद्र मीणा ने बताया कि स्पीड नेटवर्क चंडीगढ़ के डायरेक्टर रमेश दत्त की शिकायत पर सुजानगढ़ की स्टेशन रोड़ पर स्थित सोमानी एंटरप्राइजेज और उनके भोजलाई बास स्थित गोदाम पर दबिश देकर प्रेस्टीज और हेवल्स कंपनी के मिक्सर ग्राइंडर, उषा कंपनी के हॉट कैटल व एंकर के पंखे सहित 5 से 6 लाख रुपए का माल जप्त कर लिया। वहीं कंपनी के नाम से नकली माल बेचने के अपराध में बजरंगलाल पुत्र ओमप्रकाश सोमानी, निवासी गोपीनाथ मन्दिर के पास, भोजलाई बास को गिरफ्तार कर लिया।
परिवादी रमेश दत्त ने बताया कि वे कई कंपनियों के लिए इन्वेस्टिगेशन और लीगल एक्शन का काम करते हैं। सुजानगढ़ की स्टेशन रोड़ पर शास्त्री प्याऊ के पास स्थित सोमानी एंटरप्राइज पर नकली माल मिलने की शिकायत मिली थी। जिसके बाद रेकी कर बोगस ग्राहक भेजा और नकली माल खरीदा। इसके बाद एसपी से मिले और सुजानगढ़ कोतवाली पुलिस को शिकायत देकर दुकान और गोदाम पर दबिश दी। जहां लाखों का नकली माल मिला। शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट