विधानसभा चुनाव प्रत्याशियों की सभाओ के चलते बिगड़े यातायात के हालात
झुंझुनू, झुंझुनू जिला मुख्यालय से आज रोड नंबर 3 हाईवे के जाम होने को लेकर बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। जिसमें पंचदेव मंदिर के दोनों तरफ घंटे भर तक जाम के बुरे हालात रहे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि झुंझुनू की रोड़ नंबर तीन से ही जयपुर दिल्ली की तरफ से आने वाले वाहनों का आवागमन होता है। वही आम दिनों में भी यह सड़क यातायात के रूप से व्यस्त रहती है और वर्तमान में विधानसभा चुनाव के चलते आज सुबह झुंझुनू के जाट बोर्डिंग में मंडावा में कांग्रेस की प्रत्याशी रीटा चौधरी की नामांकन सभा थी इधर इनकी नामांकन सभा समाप्त हुई और उधर पंचदेव मंदिर के पास महेश टॉकीज के प्रांगण में झुंझुनू से भाजपा के प्रत्याशी बबलू चौधरी की नामांकन सभा के लिए गाड़ियों का आना शुरू हो गया। इसके साथ ही आसपास के विधानसभा क्षेत्र में भी आज नामांकन को लेकर कार्यक्रम थे जिसके चलते इस मुख्य सड़क पर यातायात का अत्यधिक दबाव बढ़ गया। वहीं कल करवा चौथ के बाद आज अपने निजी वाहनों से भी लोगों का आगमन की सड़क पर ज्यादा था और देखते ही देखते घंटे भर के लिए पंचदेव मंदिर के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया जिसमें लोग अपने वाहनों के साथ कैद होकर रह गए।
उसके बाद धीरे-धीरे रेंग कर वाहन निकलते हुए दिखाई दिए। वहीं इसी रोड पर इंडाली समसपुर इस्लामपुर इत्यादि से आने वाली लिंक रोड भी आकर मिलती है, इस तरफ से भी भाजपा प्रत्याशी बबलू चौधरी की सभा में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में गाड़िया आई जिसके चलते इस सड़क मार्ग पर यातायात का भारी दबाव हो गया। वही लंबी दूरी से आ रहे यात्रियों को अप्रत्याशित रूप से जाम मिलने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थानीय दुकानदारों ने जानकारी देते हुए बताया कि घंटे भर तक बुरी तरीके से वाहन यहां पर फंसे रहे उसके बाद में धीरे-धीरे पुलिस प्रशासन ने आकर सुध ली तो रेंगकर- रेंगकर वाहन चलते हुए सड़क पर दिखाई दिए।
शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू