चुरूताजा खबर

चूरू में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व शास्त्री की जयंती पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर मंगलवार को जिला प्रशासन व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर गांधीजी को याद किया गया। इस अवसर पर जिला कलेक्ट्रेट स्थित गांधी पार्क में जिला कलक्टर मुक्तानंद अग्रवाल, पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विकास ऎचरा, उपखण्ड अधिकारी श्वेता कोचर, तहसीलदार महिपाल राजावत, सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग के उप निदेशक नरेश बारोठिया, स्काउट सीओ, जिला शिक्षा अधिकारी, नगर परिषद सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर रामधुन बजाई गई तथा शिक्षा विभाग के मोहन लाल त्रिवेदी एवं छात्र-छात्राआें ने गांधी के प्रिय भजन रघुपति राघव राजाराम, वैष्णव जन तो तैने कहिए, तू ही राम है तू रहीम है, हर देश में तू-हर वेश में तू’ प्रस्तुत किये।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button