Breaking Liveअपराधझुंझुनूताजा खबरनीमकाथानाविशेषवीडियो

Video News – उदयपुरवाटी में भाइयों में ही जंग छिड़ने को लेकर मिल रही बड़ी खबर, पुलिस जवान पहुंचे मौके पर

Avertisement

घरेलू विवाद को लेकर भाई- भाई में ही जंग छिड़ने को लेकर मिल रही है बड़ी खबर

सूचना पर पुलिस के जवान मौके पर, खूनी जंग में तीन को किया रेफर, दो घायल

उदयपुरवाटी, कस्बे में स्थित पुलिस थाने से महज डेढ़ सौ मीटर किसान धर्म कांटे पर नाटास निवासी भाई-भाई में घरेलू विवाद को लेकर मारपीट का मामला सामने है। जानकारी के अनुसार नाटास निवासी मानसिंह व अनिल कुमार पुत्र गौरुराम दोनों भाईयों में किसी भी बात को लेकर आपस में मारपीट करने लगे। दोनों भाइयों को लड़ते देख जीजा सतवीर पुत्र गूगन राम जाट दोनों का बीच बचाव करने आए। उनके भी सर में चोट आई है। वहीं बीच बचाव के दौरान महीपाल पुत्र मोहनलाल निवासी गुंगारा भी घायल हो गया। सूचना पर उदयपुरवाटी पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस के जवान जीवण राम ने बताया कि मानसिंह पुत्र गौरुराम उम्र 36 वर्ष निवासी नाटास, अनिल पुत्र गौरुराम उम्र 23 वर्ष निवासी नाटास, महिपाल पुत्र मोहनलाल उम्र 28 वर्ष निवासी गुंगारा को गंभीर चोट होने पर सीकर रैफर कर दिया गया। राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यवाहक चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर मनोज सैनी ने बताया कि 5 से 6 लोग आपसी विवाद में लड़कर आए थे। जिनका उपचार के दौरान महिपाल पुत्र मोहनलाल निवासी गुंगारा, मानसिंह पुत्र गोरुराम, अनिल पुत्र गौरुराम निवासी नाटास के गंभीर चोट होने पर सीकर रैफर कर दिया गया। राजकुमार पुत्र प्रभाती लाल निवासी कुशलपुरा, सतवीर पुत्र गूगन राम जाट सीलापुर को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। समाचार लिखे जाने तक दोनों भाइयों की तरफ से पुलिस में मामला दर्ज नहीं करवाए गए। मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि घरेलू विवाद को लेकर दोनों भाइयों में विवाद हो गया। सूचना पर मय पुलिस जाप्ते के मौके पर पहुंचे। अभी तक दोनों भाइयों की ओर से मामला दर्ज नहीं करवाया गया है। मामला दर्ज होने के बाद जांच शुरू कर दी जाएगी। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button