Breaking Liveचुरूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – मनरेगा कार्य में भ्रष्टाचार को लेकर मिल रही है बड़ी खबर

दबी आवाज में कई जनप्रतिनिध दबा रहे हैं मामला

रतनगढ़ ( सुभाष प्रजापत ) रतनगढ़ तहसील के गांव छोटड़िया में पाबूसर सड़क के पास कच्चा जोहड़ खुदाई कार्य के अंतर्गत चल रहे मनरेगा कार्य में अनियमिता बरतने का आरोप लगाते हुए गांव के रामचंद्र नाई ने राजस्थान संपर्क पॉर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं कार्य स्थल पर काम कर रहे श्रमिकों ने आक्रोश भी जताया है। पॉर्टल पर दर्ज शिकायत में उल्लेख किया गया है कि सात से 21 मई तक उक्त कार्य में 45 लोगों को लगाया गया था। उनके खाते में प्रतिदिन 250 रुपए के हिसाब से प्रति व्यक्ति 13 दिन का भुगतान 3250 रुपए जमा हुआ था। उक्त रकम को कार्य पर लगे मेट व ग्राम सहायक ने मिली भगत करके उन लोगों के खाते से झूठ बोलकर उक्त रुपए निकलवा लिए गए। जबकि उक्त 45 लोगों में से चार-पांच लोग ऐसे भी है, जो वर्तमान में गांव में उपस्थित नहीं है। मनरेगा कार्य में हुए इस घोटाले को लेकर अन्य लोगों ने भी पॉर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई है। इस अनियमिता को लेकर नरेगा श्रमिकों ने आक्रोश भी जताया। उल्लेखनीय रहे कि चार साल पहले छोटड़िया में मनरेगा में हुई धांधली के बाद मेट बदलने की मांग को लेकर दो पक्षों में जमकर लात-घुसे भी चले थे। घटना के अनुसार गांव में लगे नरेगा कार्य में लगाई गई मेट को बदलने की मांग करते हुए श्रमिकों ने प्रदर्शन किया था। शेखावाटी लाइव के लिए रतनगढ़ से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button