सवारियों से भरी बस पलटी: 8 लोग घायल, एक की मौत
चूरू, [ सुभाष प्रजापत ] चूरू जिले के सरदारशहर से सड़क हादसे को लेकर बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। जिसमे मिनी बस अनियंत्रित होकर पलटी खा गई। हादसे में 8 सवारियां घायल हो गईं। वहीं एक सवारी की मौत हो गई। थाने के हेड कांस्टेबल सुरेंद्र स्वामी ने बताया कि चूरु से सरदारशहर आ रही एक मिनी बस शहर से 7 किलोमीटर दूर कालू सर गांव में अनकंट्रोल होकर पलट गईं। बस में करीब 20 सवारियां सवार थीं। जिसमें 8 सवारियां घायल हो गई।वहीं एक युवक जयप्रकाश (30) पुत्र घड़सीराम की मौत हो गई।हादसों में घायल लोगों को फौरन अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज जारी है। हादसे में रजिया पत्नी शौकत निवासी वार्ड 27 सरदारशहर, मांगीलाल पुत्र हीरालाल शर्मा निवासी फोगा गांव, अनवर बानो पत्नी यासीन खां निवासी वार्ड 22 सरदारशहर, मीरा देवी पत्नी जगदीश जांगिड़ निवासी सतु कॉलोनी, रितु पत्नी ललित समेत 8 लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है।हादसे की सूचना मिलते ही राजकीय अस्पताल के सामने लोगों की भीड़ जुट गई। बस में सवार के ड्राइवर का कहना है कि मिनी बस का स्टेयरिंग फेल होने से अचानक बस का बैलेंस बिगड़ गया। जिससे बस अनकंट्रोल होकर गड्डे में गिर गई।