झुंझुनूताजा खबर

विप्र समाज का कांग्रेस व भाजपा पर अनदेखी का आरोप

मण्डावा विधानसभा के विप्र समाज की बैठक आयोजित

झुंझुनूं , मण्डावा विधानसभा के विप्र समाज की मलसीसर में आज बुधवार को बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में समाज की दशा व दिशा पर चिंतन किया गया। साथ ही समाज को शैक्षणिक व आर्थिक रूप से मजबूत करने पर चर्चा की गई। इधर बैठक में विप्र समाज के लोगो ने आक्रोश व्यक्त करते हुए मण्डावा विधानसभा में भाजपा व कांग्रेस पर अनदेखी का आरोप लगाया है। उन्होने ने कहा की दोनो राजनीतिक पार्टियो ने विप्र समाज को राजनीति का अछूत मान लिया है। दोनो ही पार्टियो द्वारा विप्र समाज को मान सम्मान नही दिया जा रहा है। मण्डावा विधानसभा में बड़ी संख्या रखने वाले विप्र समाज की अनदेखी की जा रही है। समाज के लोगो द्वारा मण्डावा विधानसभा से टिकट की मांग की गई थी। लेकिन जातिवाद के चलते विप्र समाज की अनदेखी की जा रही है। भाजपा पार्टी द्वारा भी विप्र समाज की अवहेलना की गई है अगर समय रहते सुधार नही किया गया तो भाजपा पार्टी को नुकसान उठना पड सकता है। विप्र समाज के चिरंजीलाल ने बताया की समाज के लोगो में इन सभी बिंदुओ पर चर्चा की जायेगी तथा एक कमेटी बनाई जायेगी जो तय करेगी की मण्डावा उपचुनाव मे किस पार्टी को समर्थन दिया जाये। इसके अलावा विप्र समाज द्वारा मण्डावा विधानसभा में सप्त ऋषि सेवा समिति का गठन किया गया है । संगठन का विस्तार कर समिति द्वारा मण्डावा विधानसभा में विप्र समाज के आर्थिक, शैक्षणिक राजनीतिक को बढाने का काम किया जायेगा। इस दौरान मण्डावा विधानसभा के विप्र समाज के सैकडो लोग उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button