Breaking Liveचुरूताजा खबरपरेशानीविशेषवीडियो

Video News – सांडों की धमाचौकड़ी बनी लोगो के जी का जंजाल

सांडों की लड़ाई के वीडियो भी हो रहे हैं वायरल

रतनगढ़ (सुभाष प्रजापत ) रतनगढ़ में बेसहारा सांडों की हरकतों से आए दिन लोग परेशान है। बीते तीन-चार सालों की बात करें, तो सांडों की लड़ाई से पांच लोग अपनी जान गंवा बैठे हैं। इन घटनाओं में से एक घटना हाल ही की है। सांडों की लड़ाई के वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन ने अभी तक ठोस कदम नहीं उठाया है, जबकि कई संगठनों व राजनीतिज्ञों ने ज्ञापन भी दिए हैं। शनिवार को व्यापारी मोहन सिंधी मॉर्निंग वॉक कर घर लौट रहे थे। इस दौरान जैसे ही वे रतनगढ़ के मेहंदीपुर बालाजी मंदिर स्थित अपने प्रतिष्ठान के पास पहुंचे, तो दो सांड आपस में लड़ाई कर रहे थे, जिसमें से एक सांड ने उन पर हमले का प्रयास किया, लेकिन वे उससे बचने के लिए दुकान की सीढ़ियों पर चढ़ गए। थोड़ी देर में सांड लड़ते हुए आए और एक सांड फिर सीढ़ियों पर चढ़ गया, लेकिन व्यापारी ने सजगता दिखाते हुए सांड के हमले से अपना बचाव किया। यदि एक सेकंड की देरी हो जाती, तो बड़ी दुघर्टना घटित हो सकती थी। इससे पूर्व रतनगढ़ के पंचमुखी बालाजी क्षेत्र के रहने वाले पूर्णमल शर्मा भी पुलिया संख्या चार के पास सांडों की लड़ाई के दौरान चपेट में आ गए थे। बाइक सवार शर्मा को सांड ने चोटिल कर दिया था। इन दोनों ही घटनाओं के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इससे पूर्व 16 जुलाई को रावतमल नोहाल की सांड के हमसे से उपचार के दौरान मौत हो गई थी। शेखावाटी लाइव के लिए रतनगढ़ से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button