चिकित्साताजा खबरसीकर

मिलावट की आशंका पर 240 लीटर दूध नष्ट करवाया

शिविर में 141 खाद्य लाइसेंस जारी, कोटपा एक्ट में पांच का किया चालान

सीकर, शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत मंगलवार को चिकित्सा विभाग की ओर से खूड में खाद्य लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन शिविर का आयोजन किया। शिविर में 141 आवेदन प्राप्त हुए। सभी आवेदनकर्ता को मौके पर ही खाद्य लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन बनाकर जारी किए गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ निर्मल सिंह ने बताया कि खूड में खाद्य पदार्थों की दुकानों का निरीक्षण भी किया गया। इस दौरान एफएसओ मदनलाल बाजिया, महमूद अली और नंदराम मीणा ने खूड़ कस्बे में दूध के डम से भरी पिकअप का रूकवाया कर जांच की। दूध में मिलावट होने की आशंका पर 240 लीटर दूध मौके पर ही नष्ट करवाया गया। वहीं जांच के लिए छह सैम्पल लिए गए। सभी सैम्पलों को जांच के लिए जयपुर स्थित खाद्य प्रयोगशाला में भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा कोटपा एक्ट का उल्लंघन कर पर पांच व्यापारियों के चालान काटे गए।

Related Articles

Back to top button