युवती से 7 लाख रुपये में शादी करवाने की बात हुई थी पक्की
नीमकाथाना, घर मे शादी की सहनाई बज रही थी। पूरा परिवार खुशी के माहौल में झूम रहा था। शादी से पहले की करीब-करीब रस्मे पूरी हो गई थी बस निकासी निकालने ओर बारात ले जाने की देरी थी। निकासी निकालने से कुछ मिनटों पहले सारा राज खुल गया। शादी करवाने के नाम पर इस बार ठगों ने एक नया ही तरीका अपनाकर 5 लाख 52 हजार रुपये की ठगी की हैं। शादी की तारीख फाइनल करके फर्जी लग्न पत्रिका दे दी। हिंदू रीति रिवाज के अनुसार शादी का कार्यक्रम चला लेकिन निकासी निकालने के चंद मिनटों में पूरा राज खुल गया। यह मामला नीमकाथाना के सदर थाना अंतर्गत गांव दरीबा के बराला की ढाणी का हैं। ठगों ने शादी करवाने के नाम पर मजदूर से 5 लाख 92 हजार रुपये की ठगी करने का मामला सदर थाने में दर्ज हुआ है। पीड़ित ने न्याय के लिए दो बार गांव के मंदिर में महापंचायत भी बुलाई लेकिन फिर भी कोई कार्यवाही नही हुई तो आखिर में सदर थाने में मामला दर्ज करवाया।
पीड़ित कुलदीप बढ़ाना के भाई प्रदीप से करीब दो माह पहले आरोपी देवाराम गुर्जर जो पूर्व जिला प्रमुख दाताराम गुर्जर का रिश्ते में भतीजा है और उसके दो सहयोगी दोस्तों ने मिलकर चंदवाजी जयपुर के पास सिरोही ग्राम में एक तलाकशुदा युवती से 7 लाख रुपये में शादी करवाने की बात कही। युवक ने अपने चाचा की बात मान ली। पीड़ित कुलदीप गुजरात में टाइलों लगाने की मजदूरी करता हैं उसको परिवार के लोगों ने शादी फिक्स करने पर घर बुलाया। पीड़ित युवक घर पर आ गया। ठगों ने 1 जनवरी 2024 को लड़के को देख लिया और शादी के लिए बोल दिया। बात 7 लाख रुपये में फिक्स हुई। युवक ने किसी रिश्तेदार से पैसे उधार लेकर 6 लाख रुपए के करीब देवाराम गुर्जर को दे दिए। युवक की 23 फरवरी 2024 को ही शादी फिक्स हो गई। 20 फरवरी 2024 को ठाकुर ने फर्जी लग्न पत्रिका लड़के के हाथ में थमा दी और बोले की 23 फरवरी को बारात लेकर सिरोही चंदवाजी में आना हैं। घर पर शादी की तैयारी शुरू हो गई। हलवाई मिठाई बनाने में जुट गए तो डीजे से बिंदोरी निकलना शुरू हो गई। बारात जाने से पहले पीड़ित के भाई के पास देवाराम का फोन आया और बोला कि बारात देरी से लाना क्योंकि परिवार में किसी बुजुर्ग की मौत हो गई। परिवार के लोगों ने पांच घंटे तक इंतजार किया लेकिन उनको दुबारा फोन नही आया तो उन्होंने फिर से फोन किया तो उन्होंने अपना फोन बंद कर लिया। परिवार के करीब 5 से 7 लोग चंदवाजी में स्थित सिरोही गांव में पहुंचे तो वहां पड़ोसियों ओर गांव के लोगो से शादी को लेकर चर्चा की तो उन्होंने कहा कि इस गांव में किसी लड़की की शादी नहीं है। फिर परिवार के लोगों को ठगी होने का पता चला। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट