हल्की बूंदाबांदी चने और सरसों की फसल के लिए रहेगी फायदेमंद
झुंझुनू/चूरू, [सुभाष प्रजापत ] नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पिछले 24 घंटे से मौसम बदल गया है। जिससे सोमवार सुबह आसमान में बादलों की आवाजाही के साथ हल्की बूंदाबांदी होने से सर्दी में इजाफा हुआ है। बूंदाबांदी होने से मौसम में बदलाव आ गया है। इसके बाद चली हल्की सर्द हवाओं ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया।मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि सोमवार को प्रदेश के ऊपर पूर्वी हवाओं में एक ट्रफ बना हुआ है। वायुमंडल के ऊपरी स्तरों में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से तंत्र का आज सर्वाधिक असर रहेगा। जिससे प्रदेश के बीकानेर और जयपुर संभाग के कई क्षेत्रों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना बनी हुई है। इससे पहले रविवार शाम को अचानक मौसम में बदलाव आ गया। सहायक निदेशक कृषि विज्ञान के कुलदीप शर्मा ने बताया कि हल्की बूंदाबांदी चने और सरसों की फसल के लिए फायदेमंद रहेगी। अभी तक घना कोहरा नहीं आया है। घना कोहरा होने से बारानी चना, सरसों और गेहूं की फसल को काफी लाभ मिलेगा। बारिश होने के कारण अब सर्दी, जुकाम और बुखार के मरीजों की संख्या भी बढ़ेगी। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री दर्ज किया गया है। वही झुंझुनू जिले के अनेक क्षेत्रों में भी रात से ही बूंदाबांदी शुरू हो गई जो रुक-रुक कर सुबह तक जारी रही। वहीं दोपहर होने तक भी सूर्य देव के दर्शन नहीं हो सके और आसमान दूधिया बना रहा, थोड़ी-थोड़ी देर के बाद बूंदाबादी होती रही जिससे लोगों के सामान्य कार्य भी बाधित रहे। वही सड़कों पर भी लोगों का आगमन कम देखा गया और वाहन चालकों ने दिन में भी अपनी वाहनों की लाइट चालू करके ही सफर पूरा किया। वही समाचार लिखे जाने तक भी झुंझुनू शहर में हल्की बारिश जारी थी। झुंझुनू ब्यूरो के साथ चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट