मतदान के बाद कार्यकर्ताओं के बीच बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के दो वीडियो हो रहे हैं सोशल मीडिया पर वायरल
झुंझुनू, झुंझुनू जिले के निर्वाचन क्षेत्र उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र से विधायक राजेंद्र गुढ़ा के दो वीडियो आज सोशल मीडिया पर वायरल होते हुए देखे गए। जिसमें एक वीडियो में तो राजेंद्र गुढ़ा कार्यकर्ताओं से घिरे हुए हैं और धनुष से तीर चलाने जैसी भंगिमा बार-बार बनाते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरे वीडियो में वह बोल रहे हैं कि सुनो सुनो कांटे की टक्कर है बाळ जितना ही फर्क है, दूसरे नंबर पर कांटे की टक्कर है। चौधरी और भगवाना में कांटे की टक्कर है। दोनों में से सेकंड डिवीजन किसकी आए। वही इस दौरान उनके कार्यकर्ता जोर से हंसी के ठहाके लगा रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर यह वीडियो सामने आने के बाद से लोगों ने उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र से आने वाले संभावित परिणामों को लेकर दिनभर कयास लगाते रहे। वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि निर्वाचन आयोग द्वारा 30 नवंबर तक किसी भी प्रकार के एग्जिट पोल पर रोक लगाई गई है जिसके चलते लोगों को अधिकृत मीडिया से तो कोई जानकारी संभावित परिणामों को लेकर नहीं मिल रही है। जिसके कारण गांव की चौपाल से लेकर शहरों की चौपड़ तक आज दिन भर लोग लोगों को यही चर्चा करते हुए देखा गया कि कहां पर कौन सा विधायक बन रहा है और राजस्थान में किसकी सरकार बन रही है। वहीं प्रदेश में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी को भी लोगों ने अपने-अपने हिसाब से तर्क देते हुए सिद्ध करते हुए अपने-अपने समर्थक दलों की सरकार बनने की बात को प्रमाणित करते हुए भी नजर आए। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू