अपराधचुरूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – ज्वैलर पर फायरिंग के मामले में साजिशकर्ता की महिला सहयोगी गिरफ्तार

सुजानगढ में जेडी ज्वेलर्स पर हुई थी फायरिंग

ज्वेलर्स से की गई थी रंगदारी की मांग

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सुजानगढ में ज्वैलर पर फायरिंग के मामले में पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने जेडी ज्वेलर पर फायरिंग के साजिशकर्ता वीरेन्द्र चारण की महिला सहयोगी को गिरफ्तार किया है। महिला जय कंवर पत्नी भैरों सिंह राजपूत (54) निवासी मोलीसर बड़ा को आपराधिक षडयंत्र में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।पुलिस ने बताया कि जय कंवर इस समय रतनगढ़ के खेमका टॉवर में किराये पर रहती है। जय कंवर फायरिंग के साजिशकर्ता वीरेन्द्र सिंह चारण निवासी बोबासर से 2012 से सम्पर्क में है। उसने फरार अभियुक्त गोपाल सिंह चारण निवासी और दो अन्य लोगों को अपने किराये के मकान में रख कर षडयंत्र में सहयोग दिया। महिला रतनगढ़ में चिन्हित भू माफिया भी है। गुरुवार को उसे पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। जय कंवर पर पहले से कई मामले दर्ज हैं।फायरिंग के दौरान मौके पर लोगों ने तेजाराम मेघवाल निवासी लोढसर को पकड़ लिया था। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद मामले में पडयंत्र रचने वाले आरोपी राजेन्द्र सिंह 32 पुत्र स्व. भैरोंसिंह राजपूत निवासी मौलीसर बड़ा व रूपसिंह 22 पुत्र अमरसिंह राजपूत साल निवासी भरतियों की ढाणी भी गिरफ्तार किये जा चुके हैं। इसी कड़ी में जय कंवर को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।गुरुवार की शाम बीकानेर रेंज के आईजी ओमप्रकाश ने सुजानगढ़ कोतवाली थाने में प्रेस कांफ्रेंस की। आईजी ने बताया कि सुजानगढ़ सहित चूरू और बीकानेर रेंज की पूरी पुलिस मुस्तैदी के साथ काम कर रही है। सुजानगढ़ के ज्वैलर को रंगदारी के लिए आई धमकी और फायरिंग के मामले में जल्दी ही बड़े खुलासे भी किए जाएंगे। आईजी ने कहा कि ऐसे मामलों में जनता भी पुलिस का सहयोग करें।

Related Articles

Back to top button