भक्तों ने भगवान शंकर की पूजा-अर्चना कर मांगी मन्नोतियां
रतनगढ़[सुभाष प्रजापत ] श्रावण मास के प्रथम सोमवार को रतनगढ़ के विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली। श्रावण माह में भगवान शंकर की पूजा अर्चना का विशेष महत्व है और सोमवार के दिन की गई पूजा और अधिक महत्वपूर्ण मानी जाती है। सुबह से ही शिवालयों में श्रद्धालुओं का आवागमन शुरू हो गया, जो रात तक अनवरत जारी रहेगा। इस दौरान भक्त भगवान शंकर का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की। वहीं कई श्रद्धालु आक, दूध, पुष्प आदि चढ़ाकर भगवान शिव को रिझाने का प्रयास करते हैं। कई भक्त सोमवार तो, वहीं कई भक्त पूरे श्रावण मास में उपवास रखकर भगवान शंकर की अराधना करते हैं। श्रावण में श्रद्धालु कावड़ लाकर भगवान शिव का जलाभिषेक भी करते हैं। शहर के परमाणाताल स्थित भूतनाथ मुक्तिधाम, रेलवे स्टेशन स्थित महामंडलेश्वर शिवालय, रामचंद्र पार्क स्थित रामेश्वरम शिवालय, समाधि स्थल स्थित शिवालय, पंडितपुर गोगामेड़ी स्थित रामेश्वरम शिवालय, प्राचीन भूतनाथ मंदिर, भानीधोरा स्थित शिवालय सहित कई शिवालयों में अखंड रामायण पाठ का भी आयोजन किया जा रहा है। वहीं कई शिवालयों में रुद्राभिषेक का भी किया जा रहा है और रात्रि में जागरण का आयोजन होगा। शेखावाटी लाइव के लिए रतनगढ़ से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट