Breaking Liveअपराधचुरूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – दिल्ली पुलिस के जवान को किया गिरफ्तार, 5 हथियार जब्त

जीजा का मर्डर करने के लिए गया था बहन के घर

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] हरियाणा के चरखी दादरी में बहन के ससुराल में फायरिंग और मर्डर कर भागे दिल्ली पुलिस के जवान को रतननगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। डीएसटी और रतननगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मर्डर के आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से एक अत्याधुनिक एमपी 5 हथियार भी जब्त किया है। एसपी जय यादव ने बताया कि डीएसटी से सूचना मिली कि सूरतपुरा गांव में एक व्यक्ति बड़े बैग में हथियार लेकर घूम रहा है, जो गांव के लोगों से वाई फाई लेकर मोबाइल से कहीं कॉल कर रहा है। सूचना मिलने के बाद डीएसटी टीम और रतननगर पुलिस मौके पर पहुंची तथा आरोपी को घेरकर उसे पकड़ लिया। आरोपी सूरतपुरा और जुहारपुरा के बीच स्थित रेलवे पुलिया के पास भागने का प्रयास भी किया, लेकिन पुलिस ने युवक को दबोच लिया। आरोपी के पास से एक एमपी 5 हथियार भी जब्त किया गया है।एसपी ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम गोकलवास बाढ़ा चरखी दादरी हरियाणा निवासी 27 वर्षीय साकेत शर्मा बताया। वह दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल है और वर्तमान में वह 7 जी बटालियन मालवीय नगर दिल्ली में पोस्टेड है। उसकी बहन की शादी ग्राम बसौला चरखी दादरी में हुई थी। फिलहाल उसकी अपने जीजा रजत के साथ किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी, जिसे मारने के लिए अपनी बहन के घर गया था। जहां उसने एमपी-5 से 34 राउंड फायर किए, जिसमें एक व्यक्ति की मौत भी हो गई। वहीं तीन लोग घायल हैं। वारदात को अंजाम देकर आरोपी साकेत शर्मा एक कैब बुक कर बसौला के लिए रवाना हुआ, जहां रास्ते में कैब ड्राइवर को हथियार दिखाकर कैब छीन ली। वह कैब से लुहारू पहुंच गया। जहां से ट्रेन में बैठकर चूरू के मकड़ीनाथ नगर रेलवे स्टेशन पर उतर गया और यहां पर वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button