Breaking Liveचुरूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – मानसून की पहली बारिश ने दिलाई गर्मी से निजात

Avertisement

बारिश के कारण शहर के निचले भू-भाग हुए जलमग्न

रतनगढ़ (सुभाष प्रजापत ) मानसून की पहली तेज बारिश ने शनिवार को रतनगढ़ में दस्तक दी। तेज गड़गड़ाहट के साथ सुबह करीब सवा छह बजे बारिश का दौर शुरू हुआ, जो रूक रूक कर करीब दो घंटे तक चला। समाचार लिखे जाने तक बूंदाबांदी का दौर जारी था। रतनगढ़ में 36 एमएम बारिश दर्ज की गई। बारिश के साथ ही क्षेत्र की बिजली आपूर्ति भी ठप्प हो गई। बिजली नहीं रहने से लोगों की दैनिन दिनचर्या प्रभावित हुई। रतनगढ़ में पिछले कई दिनों से उमसभरी गर्मी से जनजीवन काफी प्रभावित था, लेकिन आज हुई बारिश से आमजन को राहत प्रदान की है। तेज बारिश होने से किसानों के चेहरों खिले हुए दिखाई दिए। बारिश के कारण जिला अस्पताल, पोस्ट ऑफिस, परमाणाताल, सरदारशहर बाईपास आदि मार्गों पर वर्षाती पानी एकत्रित हो गया, जिससे वाहन चालकों व राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ी। शेखावाटी लाइव के लिए रतनगढ़ से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button