Breaking Liveचिकित्साचुरूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – डॉक्टर ले रहे मौज और वार्ड बॉय दे रहा दवाई, कलेक्टर बोली होगी कार्रवाई

स्वास्थ्य केंद्रों पर गंभीर लापरवाही, वार्ड बॉय दे रहा है दवा

डॉक्टर सप्ताह दो सप्ताह से आकर लगाते है अपनी हजारी

रतनगढ़ (सुभाष प्रजापत ) पूरे प्रदेश में अंगारे बरसती गर्मी के कारण काफी लोगो की मौत हो चुकी है। ऐसे में चूरू प्रशासन ने भी सभी डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ की छुट्टी पर रोक लगाई हुई है, लेकिन कुछ स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर व पैरामेडिकल कर्मचारियों के लिए ये आदेश कोई मायने नहीं रखते हैं। मामला रतनगढ़ तहसील के गांव सेहला तथा खुडेरा बड़ा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का है, जहां पर डॉक्टरों की लापरवाही सामने आई। सेहला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का पूरा भार वार्ड बॉय के कंधो पर है। यहां पर डॉक्टर कभी कभार आते हैं तथा इन सबके बीच सहायक श्रेणी कर्मचारी ही इलाज से लेकर दवा तक ले रहे है, तो वही खुडेरा बड़ा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर सप्ताह में एक बार आता है और हस्ताक्षर कर फिर चला जाता है। यही नहीं कुछ स्वास्थ्य केंद्रों पर तो ताला मिला। लोगों का कहना है कि यहां तैनात चिकित्सक तो कभी-कभी ही ड्यूटी पर आते हैं। स्वास्थ्य केंद्रों से डॉक्टरों के अनुपस्थित रहने का मामला कई बार उच्चाधिकारियों तक पहुंच चुका है, लेकिन आज तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। शेखावाटी लाइव के लिए रतनगढ़ से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button