पुलिस ने एक युवक को किया डिटेन दूसरे की तलाश जारी
चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सुजानगढ़ के निकटवर्ती गांव रणधीसर में देर रात को 22 वर्षीय युवक महेंद्र जांगिड़ की कैम्पर गाड़ी से कुचलकर हत्या कर दिए जाने के आरोप दो युवकों पर लगे हैं। इस घटना में महेंद्र का पिता सांवरमल जांगिड़ भी गंभीर घायल हुआ, जिसको सीकर रैफर किया गया है। जबकि महेंद्र जांगिड़ को सुजानगढ़ बगड़िया हॉस्पीटल में ही मृत घोषित कर दिया गया। रात में पुलिस ने शव को बगड़िया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। वहीं सुबह जांगिड़ समाज के लोग एकत्रित हुए, जिन्होंने दोनों आरोपी शंकरलाल जाट, मुकेश जाट की गिरफ्तारी होने तक शव को लेने से इंकार कर दिया। लोगों ने अस्पताल परिसर में बैठकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की। वहीं छापर थानाधिकारी अमरसिंह ने बताया कि मृतक के चाचा ओमप्रकाश की रिपोर्ट पर 302 व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि महेंद्र रतनगढ़ स्थित अपनी मोबाईल की दुकान बंद कर बस के जरिये रोज की तरह रणधीसर की बस स्टेंड आया था, जिसको उसके पिता सांवरमल बाईक लेकर लाने के लिए गए थे। इसी दौरान मुकेश जाट ने उन पर कैम्पर चढ़ा थी, जबकि शंकर भी कैंपर में सवार था। आरोपी शंकरलाल को पुलिस ने डिटेन कर लिया है, जबकि मुकेश की पुलिस तलाश कर रही है। शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट