सीकर जैसा हादसा झुंझुनू में नही हो इसके लिए किया गड्ढो पर प्रदर्शन
डेथ पॉइंट जैसे गड्ढो का पुष्पांजलि करके चेताया प्रशासन को
सीकर के हादसे भी होश में नहीं आया झुंझुनू प्रशासन
झुंझुनू, सीकर में हुए प्रशासन की लापरवाही से बड़े हादसे के बाद भी झुंझुनू का जिला प्रशासन होश में नहीं आया है। शहर में बारिश की वजह से जगह-जगह गहरे खड्डे हो चुके हैं जोकि किसी अनजान की मौत का कारण बन सकते हैं। इसी ओर प्रशासन का ध्यान खींचने के लिए आज गांधीवादी तरीके से सामाजिक कार्यकर्ता डॉ अनिल खीचड़ के नेतृत्व में अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। झुंझुनू शहर में जो डेथ पॉइंट जिनको मौत के गड्ढे बोला जाता है उनके ऊपर पुष्पांजलि करके और अगरबत्ती जलाकर इस ओर प्रशासन का ध्यान खींचने का प्रयास किया गया। किसी की भी असामयिक मौत हो उससे पहले इन खंडों को भर दिया जाए। इस मौके पर प्रदीप चंदेल ने बताया कि जिला प्रशासन की लापरवाही की वजह से इन खंडों की साइज दिन प्रतिदिन पानी की वजह से बढ़ती जा रही है। अरबाज शेख ने बताया कि प्रशासन जल्द नहीं चेता तो गांधीवादी तरीका छोड़कर भगतसिंह बनने में समय नहीं लगेगा। इस अवसर पर नितिन गर्वा, राम गोपाल बाबूलाल जांगिड़, प्रदीप, राकेश , मुकेश दाधीच, नईम खान सहित अनेक लोग मौजूद थे।