एक करोड़ 85 लाख रुपए की लागत से बनेगा
राजलदेसर, [शिवभगवान सोनी] राजलदेसर में रेलवे प्लेटफार्म पर एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म परआने जाने के लिए यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता था अधिकांश रेल क्रॉसिंग होते वक्त सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता था इसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने चूरू लोकसभा सांसद राहुल कस्वां को रेलवे प्लेटफार्म पर करीबन 5 वर्ष पूर्व फुट ओवर ब्रिज बनाने को लेकर ज्ञापन सौंपा एवं अनेकों बार रेलवे प्लेटफार्म पर सांसद महोदय के आने पर उनको इसके बारे में अवगत कराया हाल ही राजगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई बैठक में भारतीय जनता पार्टी के नगर महामंत्री मदन दाधीच, भाजपा जिला प्रवक्ता गिरधारी सिंह राठौड़, युवा मोर्चा जिला कार्यकारिणी सदस्य अमित प्रजापत ने सांसद को ओवरब्रिज निर्माण कार्य अति शीघ्र शुरू कराने को लेकर ज्ञापन सौंपा था सांसद ने कहा अतिशीघ्र कार्य शुरू हो जाएगा इसके लिए टेंडर जारी हो चुका है सांसद के अथक प्रयास से राजलदेसर के रेलवे प्लेटफार्म पर फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है जिसमें करणी ट्रेडर्स कंस्ट्रक्शन कंपनी बीकानेर के मालिक सूर्यदेव सिंह ने बताया की एक करोड़ 85 लाख रुपए की लागत से यह फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है 2 महीने के अंदर इसको बना दिया जाएगा सांसद महोदय के अथक प्रयास से राजलदेसर में इस तरह का सराहनीय कार्य करने पर राजलदेसर ही नहीं अपितु राजलदेसर के रेलवे प्लेटफार्म पर राजलदेसर के आसपास के अनेकों ग्रामीण इलाकों के पैसेंजर यहां से ट्रैवलिंग करते हैं उनको किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी साथ ही विशेषकर सीनियर सिटीजन महिला व पुरुषों के लिए यह ओवर ब्रिज बहुत ही कारगर साबित होगा वहीं भारतीय जनता पार्टी के अनेकों कार्यकर्ताओं ने सांसद राहुल कस्वां का आभार जताया एवं भविष्य में भी राजलदेसर कस्बे में इसी तरह से सहयोग करने की कामना की ।