झुंझुनूताजा खबरपरेशानीविशेषवीडियो

Video News – सूअरों के सताए किसान पहुंचे जिला कलेक्टर के द्वार

सूअर फसल करते हैं बर्बाद, कैसे हो गुजारा

झुंझुनू जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

झुंझुनू, झुंझुनू जिले के समसपुर गांव के महिला पुरुष किसानों ने आज झुंझुनू जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर सुअरो से फसल को बचाने की गुहार लगाई। आज दोपहर को झुंझुनू जिला कलेक्ट्रेट पर पहुंचे समसपुर गांव के महिला पुरुष किसानों ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे खेत झुंझुनू बीड के नजदीक पड़ते हैं जिसके चलते वहां से सूअर हमारी फसल पर हमला करते हैं और पूरी की पूरी फसल बर्बाद करते हैं जिसके कारण अब गुजारा करना भी मुश्किल हो गया है। किसानों का कहना था कि पूरी रात भर जाग कर भी हम रखवाली करते हैं लेकिन उसके बाद भी उसके सूअर फसल को बर्बाद कर देते हैं। महिला किसान सुलोचना ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारी हर फसल को सूअर खराब कर देते हैं जिसके चलते हमारे बच्चों का पालन पोषण करना भी अब मुश्किल हो चला है और थक हार कर आज हम झुंझुनू जिला कलेक्टर के सामने गुहार लगाने के लिए पहुंचे हैं।

Related Articles

Back to top button