Breaking Liveझुंझुनूताजा खबरविशेषवीडियोहादसा

Video News – झुंझुनू शहर में दिवाली की रात लगी आग

झुंझुनू शहर में दिवाली की रात लगी पहाड़ी पर आग

झुंझुनू शहर में स्थित कान्हा पहाड़ी पर लगी देर रात को अचानक से आग

स्थानीय लोगों ने दी दमकल को सूचना, लेकिन ऊंचाई पर नहीं पहुंच पाई दमकल

झुंझुनू, झुंझुनू शहर में कल दिवाली की देर रात को अचानक से कान्हा पहाड़ी पर आग लग गई। पहाड़ी पर आग की ऊंची ऊंची लपटें देखकर आसपास के लोग सकते में आ गए। इसके साथ ही उन्होंने फोन करके दमकल को भी सूचना दी लेकिन ऊंचाई अधिक होने के कारण वहां तक पहुंचा नहीं जा सका। आग की ऊंची लपटें देखकर लोग अपने घरों की छत पर चढ़ गए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि झुंझुनू शहर के बीच में स्थित कान्हा पहाड़ी पर लगभग रात को 9:00 बजे लोगों को आग लगी हुई नजर आई और देखते ही देखते पहाड़ी से आग की ऊंची लपटें उठती भी दिखाई देने लगी। वही दमकल से जुड़े अग्निशमन कर्मचारियों का मानना है कि दीपावली की रात को बड़ी संख्या में पटाखे चलाए जा रहे थे और हो सकता है इसी के चलते ही यह आग लगी हो क्योंकि पहाड़ी पर बड़ी मात्रा में घास फूस और झाड़ियां उगी हुई हैं और यह सुखी होने के चलते आग तेजी से पकड़ती गई। एक बार तो आग ने विकराल रूप धारण कर लिया लेकिन तीन-चार घंटे बाद वह कम हो गई हालांकि देर रात तक पहाड़ी पर आग जलती हुई देखी गई।

Related Articles

Back to top button