झुंझुनूताजा खबरराजनीतिविशेषवीडियो

Video News – वायरल वीडियो में मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के सामने दिखे फॉरेस्ट विभाग के कर्मचारी लाचार

उदयपुरवाटी में फॉरेस्ट विभाग टीम की कार्रवाई का वीडियो वायरल

वायरल वीडियो को लेकर पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी पहुंचे एसपी ऑफिस

झुंझुनूं, अभी तक आपने फिल्मों की रील लाइफ में ऐसे सीन तो खूब देखे होंगे जिसमें अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस या प्रशासन कार्रवाई करता है और मौके पर नेताजी पहुंचते हैं और अपने लोगों को छुड़ा देते हैं, वहीं पुलिस के अधिकारी हाथ मलते रह जाते हैं। इससे मिलता-जुलता कुछ नजारा रियल लाइफ में भी नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो आज तो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ ऐसे ही हालात नजर आते हैं। वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि यह उदयपुरवाटी के विधायक और राजस्थान सरकार के मंत्री राजेंद्र गुढ़ा है जो वन विभाग के कर्मचारियों और पुलिस के सामने अपने लोगों के पकड़े गए ट्रैक्टर छुड़ा रहे हैं। ऐसा दवा वीडियो में किया जा रहा है। वही उदयपुरवाटी के पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी झुंझुनू जिला पुलिस अधीक्षक से मिलकर शिकायत करते हैं तो इस बात की सत्यता पर मुहर लगाते प्रतीत होते है। उदयपुरवाटी में वन विभाग का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उदयपुरवाटी विधायक और सैनिक कल्याण मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के सामने फॉरेस्ट विभाग रेंजर अपनी लाचारी दिखा रहे हैं। खुद वीडियो में कर्मचारी यह कहते हुए दिख रहा है कि पहाड़ी क्षेत्र में अवैध खनन पर झुंझुनू डीएफओ आर के हुड्डा ने सख्ती दिखा रखी है।

जिसके चलते उदयपुरवाटी पहाड़ी क्षेत्र में अवैध खनन पर उन्हें कार्रवाई करनी पड़ रही है। वायरल वीडियो को लेकर पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी झुंझुनू एसपी से मुलाकात की और क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र गुढ़ा पर अवैध खनन में सम्मिलित होने के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो अवैध खनन पर सरकार सख्ती बरत रही है वहीं दूसरी तरफ सरकार के ही मंत्री अवैध खनन में लिप्त ट्रकों को छुड़वा रहे हैं। वायरल वीडियो उदयपुरवाटी क्षेत्र का बताया जा रहा है। एक वीडियो में एक युवक मंत्री से बात कर रहा है वही दूसरा वीडियो स्वयं मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अवैध खनन की सूचना पर फॉरेस्ट विभाग ने कार्रवाई करते हुए करीब 3 ट्रकों को जब्त किया था। जब्त करके रेंजर कार्यालय जा रहे थे इसी दौरान मंत्री का उनके पास फोन आता है। तो ट्रॉली को वहीं छोड़ रेंजर ट्रैक्टर को कार्यालय लाते हैं उसी दौरान मंत्री गुढ़ा वहां पर पहुंचते हैं उसी दौरान का यह वीडियो बताया जा रहा है। हलाकि वायरल वीडियो की हम पुष्टि नहीं करते है।

Related Articles

Back to top button