चुरूताजा खबर

समस्याओं का हो समयबद्ध निस्तारण, आमजन को मिले राहत – रेहाना रयाज

राजीव गांधी सेवा केंद्र में हुई जिला स्तरीय जन सुनवाई में हुई जन सुनवाई में अधिकारियों को दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश

चूरू, राजस्थान राज्य महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रयाज ने कहा है कि राज्य सरकार की मंशा आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक पहुंचाने की है। अधिकारियों को इसी मंशा के अनुरूप काम करते हुए लोगों के साथ संवेदनशील और मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए उनकी समस्याओं का निस्तारण करना चाहिए। राजस्थान राज्य महिला आयोग अध्यक्ष गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र में आयोजित जिला स्तरीय जन सुनवाई में अधिकारियों को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि यदि सामान्य कार्यों के लिए लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना करना पड़ता है तो यह उचित स्थिति नहीं है। होने योग्य कार्य निर्धारित समय सीमा में होने चाहिए। जो काम नहीं हो सकते हैं,उनके लिए प्रार्थी को समुचित ढंग से कन्वींस करें। उन्होंने चूरू शहर और ग्रामीण क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर अधिकारियों को तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए।

अतिरिक्त जिला कलक्टर लोकेश गौतम ने आमजन की विभिन्न विभागों से जुड़ी समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि समस्याओं के समाधान में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें और अनावश्यक विलंब नहीं करें। उन्होंने एक-एक फरियादी की समस्याओं को तसल्ली से सुना और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। राजस्थान अभाव अभियोग निराकरण समिति के सदस्य रामजीलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार लोगों को विभागीय सेवाओं और योजनाओं का लाभ मिल रहा है। राज्य सरकार ने आमजन की समस्याओं के समुचित निस्तारण के लिए त्रि-स्तरीय जन सुनवाई की जोरदार व्यवस्था कर रखी है। बेहतर बात है कि लोग इस जन सुनवाई का पूरा लाभ उठा रहे हैं। अधिकारियों को पूरी जवाबदेही के साथ काम करते हुए इस जन सुनवाई को अधिक से अधिक सार्थक बनाना चाहिए।

इस दौरान सीईओ पीआर मीणा, एडिशनल एसपी देवानंद, एसडीएम उगम सिंह राजपुरोहित, कोषाधिकारी रामधन, सानिवि एसई शिशपाल सिंह, जिला वक्फ कमेटी के संरक्षक जमील चौहान, बीसूका समिति सदस्य रामनिवास सहारण, अबरार खान, रमजान खान, लालचंद सैनी, विकास मील, हेमंत सिहाग, डॉ महेश शर्मा, महेश मिश्रा, कुलदीप शर्मा, एलडीएम अमर सिंह, डीएसओ सुरेंद्र महला, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अरविंद ओला, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, पार्षद राजकुमार सारस्वत, पीएचईडी एसई आर के राठी, डिस्कॉम एसई वीआई परिहार, डीआरसीएचओ डॉ विश्वास मथुरिया, पशुपालन विभाग के सहायक निदेशक डॉ निरंजन चिरानियां, सीडीईओ जगबीर सिंह यादव, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक अजीत सिंह सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button