चूरू, राज्य सरकार की खास पहल पर जिले में 24 अप्रैल से 30 जून तक महंगाई राहत कैम्प आयोजित किए जाएंगे। जिले के 60 स्थानों पर स्थाई महंगाई राहत कैंप होंगे जो 24 अप्रैल से लगातार 30 जून तक एक ही स्थान पर संचालित होंगे। इसके अलावा 19 मोबाइल कैंप होंगे जो प्रशासन गांवों के संग तथा प्रशासन शहरों के संग अभियान के शिविरों के साथ संचालित होंगे। एडीएम लोकेश गौतम ने बताया कि उन्होंने बताया कि 24 अप्रैल से 30 जून तक जिले के राजगढ़ शहर में मिनी सचिवालय परिसर, पंचायत समिति परिसर तथा नगर पालिका परिसर में स्थाई महंगाई राहत कैंप होंगे। राजगढ़ ग्रामीण क्षेत्रों में सिद्धमुख तहसील कार्यालय, हमीरवास बड़ा, ददरेवा, सांखू, चांदगोठी व भगेला में ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर महंगाई राहत कैंप होंगे।
बीदासर शहर में अम्बेडकर भवन, राजकीय सामुदायिक गोवर्धन प्रसाद टांटिया अस्पताल में कैंप होंगे। इसी प्रकार बीदासर ग्रामीण के लालगढ़, कातर छोटी, साण्डवा, दूंकर, कालेरा में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्रों में कैंप होंगे।
सुजानगढ़ शहरी क्षेत्र में छापर शहर में कार्यालय नगरपालिका भवन व राजकीय पशु चिकित्सालय में सुजानगढ़ शहर में नगर परिषद कार्यालय, बीएसएनएल के पास विद्युत विभाग व दुर्गादत्त फतेहपुरिया राजकीय मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में शिविर होंगे। सुजानगढ़ ग्रामीण क्षेत्र में सालासर, जीली, खूडी, कानूता,बडाबर ग्राम पंचायतों में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों में कैंप होंगे।
तारानगर शहर में नगरपालिका भवन, तहसील कार्यालय व विद्युत विभाग के सहायक अभियंता कार्यालय में कैंप होंगे। ग्रामीण क्षेत्र में साहवा उप तहसील कार्यालय व भालेरी, सात्यूं, बांय, रेड़ी के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में कैंप होंगे।
रतनगढ़ शहरी क्षेत्र में रतनगढ़ नगरपालिका, रतनगढ़ पंचायत समिति कार्यालय, राजलदेसर नगरपालिका, राजलदेसर उप तहसील कार्यालय में कैंप होंगे। इसके अलावा पड़िहारा, लाछड़सर, दाउदसर, मैणासर व गोगासर के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों में कैंप होंगे।
चूरू शहरी क्षेत्र के वार्ड न. 47 अम्बेडकर भवन, पंचायत समिति, मनोरंजन क्लब, रतननगर बस स्टैंड तथा रतननगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कैंप होंगे। इसी प्रकार चूरू ग्रामीण में घांघू, दूधवाखारा, नाकरासर, खीवांसर, सातड़ा व खंडवा पंचायतों में स्थाई कैंप होंगे।
सरदारशहर नगरीय क्षेत्र में तहसील कार्यालय व रेल्वे स्टेशन के पास जोविविनिलि सहायक अभियंता कार्यालय में कैंप होंगे। सरदारशहर ग्रामीण क्षेत्र में भानीपुरा, पूलासर, घड़सीसर, खेजड़ा दिखनादा, बन्धनाउ उतरादा व फोगां भरथरी के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्रों में कैम्प आयोजित किए जाएंगे।
प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान में संग चलेंगे मोबाइल कैंप
एडीएम लोकेश गौतम ने बताया कि राजगढ़ नगर पालिका एवं पंचायत समिति क्षेत्र के लिए एक-एक मोबाइल कैंप रहेगा। बीदासर नगर पालिका एवं पंचायत समिति क्षेत्र के लिए एक-एक मोबाइल कैंप रहेगा। सुजानगढ में सुजानगढ़ नगर परिषद के लिए दो, छापर पालिका के लिए एक तथा सुजानगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के लिए एक मोबाइल कैंप रहेगा। तारानगर नगरीय क्षेत्र तथा ग्रामीण क्षेत्र के लिए एक-एक मोबाइल कैंप होगा। रतनगढ़ नगरीय क्षेत्र में रतनगढ़ पालिका के लिए एक, राजलदेसर पालिका के लिए एक तथा रतनगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के लिए एक मोबाइल कैंप रहेगा। चूरू शहरी क्षेत्र में चूरू नगरपरिषद क्षेत्र में 2, रतननगर नगरपालिका में एक तथा पंचायत समिति क्षेत्र में एक मोबाइल कैंप रहेगा। सरदारशहर नगरपालिका व पंचायत समिति क्षेत्र के लिए एक-एक मोबाइल कैंप रहेगा।