Breaking Liveअपराधझुंझुनूताजा खबरविशेषवीडियो

झुंझुनू में कैफे पर कार्रवाई की पूरी रिपोर्ट, कितने मिले युवक-युवतियां और कितनी हुई गिरफ्तारी

झुंझुनू में संचालित कैफे पर पड़ी पुलिस की गाज, 4 कैफ़े संचालक गिरफ्तार

झुंझुनू शहर के मंडावा मोड़ स्थित 12 कैफे पर की छापामार कार्रवाई

झुंझुनू कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई, 26 युवको को लिया हिरासत में – लड़कियो को हिदायत देकर छोड़ा

झुंझुनू, झुंझुनू शहर में संचालित हो रहे कैफ़े पर आज पुलिस की गाज पड़ी। प्राप्त जानकारी के अनुसार झुंझुनू पुलिस को लंबे समय से मंडावा मोड़ पर संचालित हो रहे कैफे पर अवांछित गतिविधियां होने की सूचना मिल रही थी। जिसके चलते झुंझुनू जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देशन में झुंझुनू कोतवाली पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। कोतवाली पुलिस ने झुंझुनू शहर के मंडावा मोड़ स्थित 12 कैफ़े पर आज छपामार की कार्रवाई को अंजाम दिया। जिसमें 4 कैफ़े संचालको को गिरफ्तार किया गया है तथा 26 युवको को हिरासत में लिया गया तथा मौके पर कुछ लड़कियां भी थी जिसे पुलिस ने हिदायत देकर छोड़ दिया। पुलिस टीम में डीवाईएसपी शंकरलाल छाबा कोतवाली थाना अधिकारी सुरेंद्र देगड़ा महिला थाना, यातायात प्रभारी सहित छह टीमों ने कार्रवाई को अंजाम दिया। वही झुंझुनू जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने कहा कि अवांछित गतिविधियों के साथ जो कैफ़े संचालित हो रहे हैं इसको लेकर झुंझुनू नगर परिषद तथा जिला कलेक्टर झुंझुनू को भी अवगत करवाया जाएगा ताकि इनके विरुद्ध स्थाई प्रभावी कार्रवाई हो सके। साथ ही उन्होंने कहा कि आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button