खेत-खलियानझुंझुनूदेश विशेषपरेशानीविशेषवीडियो

Video News – सुनवाई करो सरकार – मारयो गयो किसान, सर्दी के सितम से फसल बर्बाद

ठंड के कहर ने किसानो की फसल को किया बर्बाद

आरोप – बीमा कम्पनी वाले नहीं उठाते है किसानो के फ़ोन

झुंझुनू जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने दिए विशेष गिरदावरी कराये जाने के निर्देश

झुंझुनू, प्रदेश भर में शीतलहर का कहर जारी है कड़ाके की ठंड के बीच झुंझुनू में भी तापमान जमाव बिंदु है। इसका सीधा असर आम जन जीवन की दिनचर्या पर पड़ा है। साथ ही असर ग्रामीण क्षेत्रों में फसलों पर बर्फ की बूंदे जमने लगी है। सिंचाई के दौरान फव्वारों से निकलता पानी भी जमने लगा है । जिससे रबी की फसल में नुकसान होने की संभावना बढ़ गई है । कृषि विभाग की मानें तो इस बार रबी की फसल में 32 प्रतिशत नुकसान हुआ है। कृषि विभाग ने किसानों को फसलों और सब्जियों को बचाने के लिए फसलो के आसपास घास फूस जलाकर धुंआ करने सहित प्रभावित फसलों पर घुलनशील गंधक का स्प्रे करने का सुझाव दिया है। पिलानी विधानसभा क्षेत्र के गांव पाथड़िया में किसानों की फसल इस तेज ठण्ड के चलते बहुत अधिक प्रभावित हुई है। किसानों ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार से कोई मदद नहीं मिल रही है। वही किसानो ने बीमा कम्पनी वालों पर आरोप लगाते हुए बताया कि बीमा कंपनी वाले भी सुध नहीं ले रहे है। बीमा कम्पनी वालों को फ़ोन लगाते है तो वह उठाते नहीं है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में इस बात को लेकर रोष भी है कि इस देश के अंदर पूंजीपति तो लाखों करोड़ों रुपए लेकर विदेश भाग जाते हैं लेकिन देश का किसान इस माटी को अपनी मां मानता है। वह इसको छोड़ कर कहीं भी भागने वाला नहीं है लेकिन इसके बावजूद भी उसके बैंक से हजार रुपए बाकी रहने पर भी उसे डिफाल्टर घोषित कर कार्रवाई कर दी जाती है। लेकिन आपदा के समय ना तो बीमा कंपनी उनकी सुध ले रही है और ना ही सरकार मदद के लिए सामने आ रही है। वही आपकी जानकारी के लिए बता दे कि झुंझुनू जिला प्रशासन फसलों में पाले व शीत लहर के नुकसान को लेकर गंभीर है। बुधवार को जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने विशेष निर्देश जारी करते हुए फसल में खराबे के आकलन के लिए विशेष गिरदावरी कराये जाने के निर्देश दिए है। जिला कलक्टर ने बताया कि जिले के सभी तहसीलदारों को रबी फसल में पाला व शीत लहर से खबरा होने से विशेष गिरदावरी करने के लिए निर्देशित किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button