Breaking Liveझुंझुनूताजा खबरमनोरंजनविशेषवीडियो

Video News – झुंझुनू नगर परिषद के सामने जिला कलेक्टर के आदेश भी हवा हवाई

होली बीत जाने के बाद खुले पड़े नाले की साफ सफाई की याद आई नगर परिषद को

झुंझुनू शहर के रोड नंबर 1 पर पोस्ट ऑफिस के सामने से गुजरने वाले नाले से जुड़ा है मामला

झुंझुनू, झुंझुनू नगर परिषद की होली का त्यौहार बीत जाने के बाद आंखें खुली और पीले पंजे वाली जेसीबी सफाई के लिए हरकत में आई। हम बात कर रहे हैं झुंझुनू शहर की रोड नंबर 1 पर स्थित खुले पड़े नाले की। प्रभात टॉकीज से लेकर जेपी जानू स्कूल तक लगभग साढे 4- 5 फुट चौड़ा यह खुला पड़ा नाला लंबे समय से बदहाली का शिकार है। होली जैसे प्रमुख त्योहार भी आकर चले गए लेकिन नगर परिषद की इस और साफ सफाई करवाने की आंख नहीं खुली। आज होली के बीत जाने के बाद नगर परिषद की जेसीबी साफ सफाई में लगी। स्थानीय दुकानदारों ने जानकारी देते हुए बताया कि होली के दिनों पर जब ग्राहकों की भीड़ रहती है। ऐसे समय तो हमने दुर्गंध युक्त वातावरण में अपना समय गुजारा और जब आज होली चली गई है तो अचानक से नगर परिषद की आंखें खुली हैं और जेसीबी की मशीन आकर लगी है। वहीं दुकानदारों ने बताया कि कभी कभार यदि मशीन आकर सफाई कर भी जाती है तो कई दिनों तक सड़क के किनारे डाले हुई गंदगी को नहीं हटाया जाता जिसके चलते हालात और भी बुरे हो जाते हैं। वही दुकानदार पंकज टेलर ने जानकारी देते हुए बताया कि हम सभी दुकानदारों ने 25 जून 2022 को झुंझुनूं जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी को ज्ञापन देकर नाले की समस्या से अवगत करवाया था जिसके उपरांत झुंझुनूं जिला कलेक्टर ने नगर परिषद को लिखित में आदेश निकालकर तत्काल ही नाले की मरम्मत करवाने के लिए आदेश दिए थे।

लेकिन 9 महीने बीत जाने के उपरांत भी इस नाले की मरम्मत नहीं करवाई गई है। वही उनका कहना था कि हिंदुओं के प्रमुख त्योहार होली पर भी नगर परिषद ने गंदगी से अटे पड़े इस नाले की सुध नहीं ली और होली का त्यौहार संपन्न हो जाने के उपरांत आज सफाई करने के लिए मशीन भेजी है। वही इन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बरसात के दिनों में तो बड़ी संख्या में हादसे होते ही रहते हैं इसके अलावा आम दिनों में भी यहां पर हादसे देखने को मिलते हैं। कई बार समाचार प्रकाशित होने के उपरांत तथा झुंझुनू जिला कलेक्टर के आदेशों के बावजूद भी नगर परिषद की आंखें इस तरफ नहीं खुल रही है। स्थानीय लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर परिषद द्वारा नाले के पुनर्निर्माण को लेकर इस नाले को तोड़ा गया था जिसके बाद से यही हालात बने हुए हैं। अभी तक नगर परिषद ने इसकी मरम्मत करवाने की जहमत भी नहीं उठाई है। वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शहर की प्रमुख रोड नंबर 1 पर इतना लंबा चौड़ा खुला पड़ा नाला शहर की सुंदरता को तो दाग लगाता है ही साथ ही स्थानीय दुकानदारों के स्वास्थ्य के लिए भी मुसीबत बना हुआ है। वहीं स्थानीय दुकानदारों में इस बात को लेकर भी आक्रोश देखा गया कि जब झुंझुनू के वर्तमान जिला कलेक्टर ने 27 जून 2022 को झुंझुनू नगर परिषद को इसके तत्काल मरम्मत करने के लिए निर्देशित किया था इसके बावजूद अभी तक जिला कलेक्टर के आदेशों की पालना भी झुंझुनू नगर परिषद द्वारा नहीं की गई है।

Related Articles

Back to top button