नवलगढ़ क्षेत्र के गुमशुदा की तलाश में जुटी डॉग स्क्वायड की टीम
स्क्वायड टीम के डॉग जस की सहायता से साक्ष्य जुटाने में लगी है पुलिस
नवलगढ़ क्षेत्र के टोंक छिलरी निवासी बोदुराम सैनी चार दिन से है लापता
उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] विधानसभा क्षेत्र के निकटवर्ती विधानसभा क्षेत्र नवलगढ़ की ग्राम पंचायत टोंक छीलरी निवासी बोदुराम सैनी पुत्र मालाराम सैनी जोकि 19 जनवरी 2022 को शाम 7:00 बजे लापता हुए थे। गुमशुदा की परिजनों तथा ग्रामीणों ने काफी तलाश की लेकिन उसका कहीं सुराग नहीं लगा। जिसकी शिकायत परिजनों ने उदयपुरवाटी पुलिस थाने मे 20 जनवरी 2022 को लिखित में दी। जिस पर कार्रवाई करते हुए थानाधिकारी बृजेंद्र सिंह मय पुलिस जाप्ते के झुंझुनू से स्क्वायड इंचार्ज अनिल कुमार की टीम के साथ गुमशुदा बोदुराम के घर पहुंचे। पीड़ित परिवार से बातचीत कर जहां पर गुमशुदा के कपड़े, जूती व अन्य सामान खेतो़ में मिले वहां तथा उसके आसपास स्क्वायड डॉग जस की सहायता से तकनीकी साक्ष्य जुटाए। साथ ही पुलिस का कहना है कि गुमशुदा बोदुराम सैनी की तलाश के लिए पुलिस जी जान से लगी हुई है। जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। स्क्वायड टीम के डॉग जस की सहायता से तकनीकी साक्ष्य जुटाकर बोदुराम को ढ़ुढ़ने का प्रयास किया जा रहा है। सीडीआर रिपोर्ट आने के बाद इस मामले की तह तक पहुंचेंगे। ग्रामीणों से भी इस मामले में मदद ली जा रही है। इधर भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया भी परिजनों के घर पहुंचे। पीड़ित परिजनों से वार्ता के बाद उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले में किसी प्रकार की देरी करती है तो जल्द ही रणनीति बनाकर उग्र आंदोलन किया जाएगा। पीड़ित के घर पहुंचे विक्रम सिंह जाखल ने मौके पर ही फोन पर थानाधिकारी से बातचीत की तो उन्होंने कहा पुलिस मजबूती से काम कर रही है। यदि जरूरत पड़ी तो जिला पुलिस अधीक्षक से भी बात करेंगे। जब तक गुमशुदा बोदुराम नहीं मिलेगा, तब तक हम शांति से नहीं बैठने वाले हैं। टोंक छीलरी सरपंच पूर्ण सिंह ने कहा कि दो दिन से लगातार मैं इस मामले में पीड़ित परिवार व ग्रामीण तलाशी में लगे हुए हैं। तीन दिन से लगभग आस-पास के एरिया में काफी तलाश किया हैं। ग्रामीण बोदुराम की खोजबीन में अब भी लगे हुए हैं। पुलिस स्क्वायड डॉग की टीम भी इसको लेकर पीड़ित के घर पहुंची है। जो तकनीकी साक्ष्य जुटाकर लेकर गई है। फिर भी पुलिस इस मामले में देरी करती है तो जल्दी ही हजारों ग्रामीणों के साथ थाने का घेराव करेंगे। टोडपुरा पूर्व सरपंच पंकज मीणा ने कहा कि मैं इस पीड़ित परिवार के साथ हुँ जो भी मदद मेरे से होगी मैं पुरी करने का प्रयास करुँगा। इस दौरान स्क्वायड इंचार्ज अनिल कुमार की टीम के साथ थानाधिकारी बृजेंद्र सिंह शेखावत, जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल मनमोहन सिंह, कांस्टेबल राजेश कुमार, कांस्टेबल राजेंद्र कुमार, कांस्टेबल भागीरथ, कॉन्स्टेबल लीलाधर मय पुलिस टीम ने स्क्वायड डॉग जस की सहायता से तकनीकी साक्ष्य जुटाए। इस दौरान टोंक छीलरी सरपंच पूर्ण सिंह, टोडपुरा पूर्व सरपंच पंकज मीणा, सुभाष सैनी, फुलेरा से बलदेव सैनी, महावीर सैनी, पप्पू राम सैनी, फूलचंद सैनी, उदयपुरवाटी से दिनेश मिटावां, जगदीश, हनुत दास सहित स्थानीय सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।