झुंझुनू जिले के भूरासर का बास में बनाई गई सड़क का किया जाना था लोकार्पण
झुंझुनू, झुंझुनू जिले के भूरासर का बास में बनाई गई सड़क का लोकार्पण कार्यक्रम रविवार को होना सुनिश्चित हुआ था और इस सड़क का लोकार्पण सड़क सुरक्षा एवं परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला को करना था लेकिन ऐसा नहीं हुआ। रविवार को लोकार्पण के ठीक 1 दिन पहले ही अनावरण पट्टिका को तोड़ दिया गया जिसके चलते लोकार्पण कार्यक्रम को निरस्त किया गया। वही मिल रही जानकारी के अनुसार भूरासर जोहड़ से लेकर चाहरों की ढाणी तक 2 किलोमीटर लंबी सड़क 55 लाख रुपए खर्च कर PWD द्वारा बनवाई गई थी। इसी सड़क का लोकार्पण मंत्री बृजेंद्र ओला को करना था लेकिन शनिवार रात को अज्ञात ने शिलालेख पट्टिका को ही तोड़ दिया जिसके चलते लोकार्पण कार्यक्रम को स्थगित करना पड़ा। हालांकि मंत्री भूरासर का बास में आए और नव क्रमोन्नत राजकीय माध्यमिक विद्यालय का उन्होंने उद्घाटन किया। वही इस अवसर पर उन्होंने 45 लाख रु की लागत से उप स्वास्थ्य केंद्र के भवन के निर्माण की भी घोषणा की।