ना ना करते हुए भी इशारों में एक लाइन में बात कह गए भाजपा के पदाधिकारी
झुंझुनू, पूरे देश में जिस प्रकार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जलवा हर तरफ देखने को मिल रहा है। वही जिस तरीके से राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी ने सत्ता में वापसी की है और राम मंदिर निर्माण की विभिन्न परिस्थितियों को देखते हुए आए दिन झुंझुनू लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट चाहने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। इनमें कुछ लोगों के नाम मीडिया के आकलन में सामने आ रहे हैं। वहीं कुछ लोग सोशल मीडिया पर स्वयंभू ही खुद को टिकट का दावेदार घोषित कर रहे हैं। बात झुंझुनू लोकसभा क्षेत्र से भाजपा की टिकट के लिए इनपुट की करें तो आपको बता दें कि कल रविंद्र स्कूल के वार्षिकोत्सव में भाजपा के प्रदेश महामंत्री वासुदेव चावला ने शिरकत की थी। जिस पर पत्रकारों द्वारा सवाल पूछा गया कि आप भाजपा के संगठन से हैं, भारतीय जनता पार्टी झुंझुनू लोकसभा क्षेत्र से भाजपा की विचारधारा से जुड़े हुए व्यक्ति को ही आगे करेगी या किसी जिताऊ चेहरे पर अपना दाव लगाएगी। इस पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता बेस्ड पार्टी है। लोकसभा चुनाव में किसको आगे करेगी किसको पीछे करेगी यह मेरे आउट ऑफ सिलेबस है, जो आप पूछना चाह रहे हैं वह मेरे अधिकार क्षेत्र में नहीं है।
लेकिन यदि पूछे गए सवाल पर आप गौर करें और उनकी पहली लाइन पर आप ध्यान दें तो जिनमें उनका कहना था कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता बेस्ड पार्टी है यानी कि कार्यकर्ताओं को तवज्जो देने वाली पार्टी है। यह बात उन्होंने अपनी पहली लाइन में कही थी इसके मायने यह है कि भारतीय जनता पार्टी झुंझुनू लोकसभा क्षेत्र से टिकट के लिए भाजपा के कार्यकर्ताओं को ही तवज्जो देगी न की किसी बाहर के व्यक्ति को आनन फानन में उम्मीदवार बनाया जाएगा। लिहाजा इस स्टेटमेंट की पहली लाइन में ही यह तस्वीर साफ हो गई है कि जो लोग भारतीय जनता पार्टी की पृष्ठभूमि से जुड़े हुए हैं या उनके कार्यकर्ता हैं उन्हें में से किसी एक को भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार बनाएगी। भले ही वह किसी भी क्षेत्र या किसी भी स्थान से संबंधित हो। इस प्रकार ना ना करते और अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर की बात कहते हुए भी अपने वक्त्व्य की पहली लाइन में ही वह इशारे में ही बहुत बड़ी बात कह गए है। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू