Video News – हल्की ओलावृष्टि के साथ हुई झुंझुनू में घंटो तक झमाझम बारिश
झुंझुनू जिले के ग्रामीण क्षेत्रों सहित शहर में भी हुई अच्छी बरसात
झुंझुनू शहर की सड़के बनी बरसाती पानी से दरिया
झुंझुनू, झुंझुनू जिले के ग्रामीण क्षेत्रों सहित झुंझुनू शहर में भी आज बहुत अच्छी बारिश होने के समाचार मिल रहे हैं। झुंझुनू में अलसुबह से ही बारिश का दौर चालू हुआ जो कि कुछ समय रुक रुक कर सुबह 8:30 बजे तक जारी रहा। वही झुंझुनू शहर में दो-तीन मिनट तक हल्की ओलावृष्टि के साथ हुई झमाझम बारिश के होने के चलते शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया। शहर की सड़के कई स्थानों पर दरिया बन गई। वहीं कई स्थानों पर बारिश रुकने के उपरांत भी लंबे समय तक सड़कों पर भी पानी का बहाव देखा गया। वही झुंझुनू जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से भी लगभग अच्छी बारिश होने के समाचार मिल रहे हैं पिछले कुछ दिनों से तेज पड़ रही गर्मी और धूल भरी आंधी से लोगों को बड़ी राहत मिली है। हालांकि पहले भी हल्की बारिश हुई थी लेकिन उसके बाद से गर्मी नहीं फिर विकराल रूप धारण कर लिया था। आज सुबह हुई तेज बारिश के चलते मौसम सुहाना हो गया। वही झुंझुनू शहर की गृहणियों ने बताया कि पिछले एक-दो दिन से धूल भरी आंधियां चल रही थी जिसके चलते उन्हें घरों में साफ सफाई करने के लिए भी काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी। आज हुई तेज बारिश से उन्हें मिट्टी धूल से निजात मिलेगी वहीं गर्मी से भी राहत मिलेगी। वही सुबह तक बारिश का दौर चलता रहा जिसके चलते सुबह सुबह काम पर निकलने वाली लोगों को काफी मुश्किल का सामना भी करना पड़ा।