चुरूताजा खबरहादसा

कार व ट्रैक्टर ट्रॉली की हुई आमने-सामने भिड़ंत

घटना में 12 वर्षीय बालिका सहित चार घायल

घायलों को लेकर आए रतनगढ़ जिला अस्पताल

सूचना पर एएसआई गिरधारीसिंह पहुंचे मौके पर

मेगा हाइवे पर संकटमोचन के पास की है घटना

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] मेगा हाइवे पर संकटमोचन मंदिर के पास कार व ट्रैक्टर ट्रॉली की हुई आमने सामने की भिड़ंत में कार में सवार 12 वर्षीय बालिका सहित तीन लोग घायल हो गए। घायलों को 108 की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उनका उपचार चल रहा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायलों से घटना की जानकारी ली। मिली जानकारी के अनुसार रतनगढ़ तहसील के गांव लधासर निवासी 55 वर्षीय अणचीदेवी अपने बेटे गजानंद, भादरचंद व नातिन जयश्री के साथ जयपुर से अपने गांव लौट रही थी। रतनगढ़ में मेगा हाइवे पर संकटमोचन मंदिर के पास पशु चारे से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली व कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिससे कार में सवार चारों लोग घायल हो गए। सूचना पर रतनगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायलों को 108 की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। घटना के समय गजानंद कार को चला रहा था, जो टक्कर के बाद कार में फस गया, जिसे कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। जबकि गजानंद के मामूली चोटें आई, वहीं अन्य तीनों घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। हादसे के बाद कार पूर्णतया क्षतिग्रस्त हो गई।

Related Articles

Back to top button