चुरूताजा खबर

उल्लेखनीय कार्यों के लिए 62 होंगे सम्मानित

गणतंत्र दिवस समारोह पर

चूरू, गणतंत्र दिवस 2020 के उपलक्ष्य में जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन स्टेडियम में होने वाले जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मा. भंवरलाल मेघवाल विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय कार्य करने वाले जिले के 62 व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान करेंगे। जिला कलक्टर संदेश नायक ने बताया कि राजगढ़ एसडीएम इंद्राज सिंह, तारानगर एसडीएम अर्पिता सोनी, सरदारशहर तहसीलदार सुशील कुमार सैनी, सहायक निदेशक (सूचना एवं जनसंपर्क) कुमार अजय, जिला खेल अधिकारी ईश्वर सिंह लांबा, बीदासर बीडीओ हरिराम चौहान, सालासर नायब तहसीलदार श्रवण कुमार दहिया, सहायक आचार्य मो. जावेद खान, महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक संजय कुमार, लाछड़सर प्रधानाचार्य चेतन चौहान, सुजानगढ़ के प्रधानाचार्य धनाराम प्रजापत, कार्यक्रम अधिकारी अविनाश कुमार, सहायक आचार्य (मेडिसिन) मो. आरिफ, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ रामकृष्ण शर्मा, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी विद्याधर पूनिया, नगर परिषद पीआरओ किशन लाल उपाध्याय, पंचायत प्रसार अधिकारी सोहन लाल धायल, पटवारी रविकुमार ठठेरा, सेवानिवृत्त सहायक प्रशासनिक अधिकारी विजय सिंह गहलोत, शारीरिक शिक्षक राजदीप लांबा, अध्यापक हेतराम, वरिष्ठ अध्यापक स्नेहप्रभा मिश्रा, अध्यापक मोहम्मद बुनियाद खान, व्याख्याता हनुमान सिंह, ब्लॉक परियोजना प्रबंधक शिवानी भटनागर, वरिष्ठ लिपिक अंकुर जांगिड़, वरिष्ठ सहायक सुधीर रंजन टकणैत, कनिष्ठ सहायक मुकेश कुमार, कनिष्ठ सहायक किशन सिंह राठौड़, दंत सहायक गिरधारीलाल शर्मा, चूरू आगार परिचालक सुमन, बेलदार बाबू खां, देवव्रत मोगा, दिव्यम पूनिया को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इसी प्रकार खिलाड़ी सुमित कुमार, किरण, अतुल पूनिया, अर्जुन सिंह, सोनू कुमार, नीतू कुमारी, रितिका, रिकू, कल्पना, लोकेश लिखाला, हितेश सारस्वत, जिला प्रबंधक अहबाब जूबैन खान, टीम हारे का सहारा सुजानगढ़, तारानगर के आदिल खोखर, राजगढ़ के भामाशाह रफीक कुरैशी, बाल कल्याण समिति सदस्य योगिता प्रजापत, विजय कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता देवेंद्र जोशी, हाजी लाल खां चायल, राजगढ़ के डॉ हरिराम रोहिला, रतनगढ़ के रमेश इंदौरिया, तांबाखेड़ी के राकेश कुमार, ढिगारला के देबूसिंह, ढिगारला के दिलीप सिंह, हांसियावास के बलवान सिंह, लायंस क्लब रतनगढ़ बेस्ट, राजगढ़ के मुरारीलाल सरावगी, सुजानगढ़ की गौपाल गौशाला को सम्मानित किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button