जुगाड़ से ही काम चला रही है झुंझुनू नगर परिषद
शहर के मुख्य सड़क मार्ग पर पड़े गड्ढे अखरने लगे अन्य महकमों के अधिकारियों को लेकिन नगर परिषद बनी धृतराष्ट्र
परेशान दुकानदार ने कहा- एक दिन के लिए आयुक्त हमें बना दीजिए हम बताते हैं काम कैसे होता है
झुंझुनू, प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और झुंझुनूं नगर परिषद में भी कांग्रेस का बहुमत का बोर्ड है लेकिन इसके बावजूद भी झुंझुनू शहर के बाशिंदों की छोटी-मोटी समस्याओं के लिए भी नगर परिषद जुगाड़ से ही काम चला रहा है। यहां पर जुगाड़ शब्द का इस्तेमाल हम क्यों कर रहे हैं यह आपके सामने बाद में स्पष्ट करेंगे। पहले बात करते हैं झुंझुनू शहर की लाइफ लाइन कही जाने वाली प्रमुख सड़कें जो बदहाली के गड्ढों के साथ आंसू बहा रही हैं और सड़क पर गुजरने वाले टैक्स देने वाले लोगों को ये गड्ढे भी चिढ़ाते महसूस होते हैं। यहां पर हम झुंझुनू शहर के एक छोटे से क्षेत्र की बानगी ही आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं लिहाजा आप पूरे शहर की व्यवस्थाओं का अंदाजा सहज ही लगा सकते हैं। झुंझुनू शहर की एक नंबर रोड पोस्ट ऑफिस के सामने पिछले 1 साल से भी अधिक समय से सड़क के बीचो बीच लगभग आधा फुट गहरा गड्ढा बना हुआ है लेकिन नगर परिषद के जिम्मेदारों को यह दिखाई नहीं देता। वही जेपी जानू स्कूल से गुड्डा मोड़ की तरफ जाने वाली सड़क की बदली भी किसी से छुपी हुई नहीं है। क्षतिग्रस्त सड़क की कभी कभार मरम्मत करके अपने कर्तव्यों की इतिश्री नगर परिषद कर लेता है और चंद रोज बाद ही सड़क की कंकरिया उखड़ कर सड़क के पास दुकान चलाने वाले दुकानदारों का मुंह चढ़ाती है। यह सड़क मार्ग अति व्यस्त रहता है बड़ी संख्या में वाहनों का आवागमन रहता है जिसके चलते टूटी सड़क से धूल का गुबार भी उठता रहता है और यहां पर दुकान चलाने वाले दुकानदार भी परेशान हैं। एक दुकानदार ने जानकारी देते हुए बताया कि हमने इस संदर्भ में नगर परिषद आयुक्त को जाकर शिकायत भी की थी जिसमें कहा गया था कि टूटी हुई इस सड़क के चलते उठने वाले धूल के गुब्बार से लोगों में दमा और सांस जैसी बीमारियां फैल रही हैं तो बकौल दुकानदार उन्होंने जवाब दिया कि इसके लिए आप डॉक्टर के पास जाइए हम इसमें क्या कर सकते हैं। यहां पर दुकान चलाने वाले दुकानदारों में सड़क की बदहाली पर काफी आक्रोश देखा गया। एक दुकानदार ने तो यहां तक कह दिया कि एक दिन के लिए आयुक्त हमें बना दीजिए हम बताते हैं काम कैसे होता है आप इतने पढ़ लिखकर ऊचे पद पर पहुंचे हो और कुछ काम नहीं कर सकते हो तो क्या फायदा। वहीं दुकानदारों ने बताया कि सड़क के साथ से गुजरने वाला नाला भी कचरे से अटा पड़ा रहता है लेकिन झुंझुनू नगर परिषद को यह दिखाई नहीं पड़ता। इस स्थान पर अन्य दुकानदारों ने भी इसी समस्या को लेकर अपना आक्रोश प्रकट किया। जैसे-जैसे गुढा मोड़ की तरफ बढ़ते हैं वैसे वैसे सड़क की दुर्दशा हमारे सामने आती रहती है। यहां तक पीरू सिंह सर्किल के पास भी जहां पर सर्किल पड़ता है वहां पर भी सड़क में गड्ढे बने हुए हैं और लंबे समय से सड़क के बीच के जाली टूटी हुई है उसकी मरम्मत करने की बजाय वहां पर एक बैरिकेट्ड ही लगा दिया गया है। इसीलिए लगता है कि झुंझुनू नगर परिषद पूर्ण बहुमत के साथ बोर्ड बनाने के बावजूद भी शहर की छोटी-मोटी समस्याओं का निस्तारण जुगाड़ से ही करने में जुटी हुई है। यह वह सड़क मार्ग है जिस पर जिला मुख्यालय के आला अधिकारी भी दिन में कई बार तक गुजरते हैं और इनकी गाड़ियों को भी मशक्कत करनी पड़ती है। लेकिन क्या कारण है कि झुंझुनू नगर परिषद को सड़कों पर पड़े हुए या गड्ढे और इनकी बदहाली दिखाई नहीं पड़ती है। झुंझुनू नगर परिषद क्षेत्र की जनसमस्याओ की यह श्रृंखला लगातार जारी रहेगी।