नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष बनवारी लाल सैनी ने प्रेस वार्ता में किया एलान
झुंझुनू, भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष बनवारी लाल सैनी ने आज एक निजी होटल में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जहां भारतीय जनता पार्टी के आगामी लोक सभा चुनाव के लिए तैयार किये जाने वाले संकल्प पत्र के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वही जिला कार्यकारिणी के पुनर्गठन पर उनका कहना था कि सभी संगठन के पदाधिकारियों की बैठक बुलाई जाएगी और इनमें से जो भी पार्टी के प्रति निष्ठावान होगा और अपना समय पार्टी के कार्यक्रमों में दे सकेगा उन्हें कार्यकारिणी में बरकरार रखा जाएगा। वही जब उनसे पूछा गया कि पूर्व के जिलाध्यक्ष के समय जिले में आम जनता ने भाजपा संगठन से दूरी बना ली थी, इस दूरी को पाटने के लिए क्या प्रयास किए जाएंगे तो उनका कहना था कि आगामी समय में पार्टी का एक ही उद्देश्य होगा जो भी कार्यक्रम होंगे उनमें जन सहभागिता और कार्यकर्ताओं दोनों की सहभागिता आपको देखने को मिलेगी। साथ ही जो जन समस्याए सामने आएगी इनके समाधान के लिए उन्हें उचित प्लेटफॉर्म पर भी भेजा जायेगा। जब उनसे पूछा गया की पार्टी में पदाधिकारियो में ही आपसी मनमुटाव है जिसको लेकर आगामी लोकसभा चुनाव में खामियाजा भुगतना पड़ सकता है तो इस पर उनका कहना था कि हो सकता है पार्टी ने उन पर इसी खामियाजे को भरने के लिए यह जिम्मेदारी सौंपी है और मैं इसको सहर्ष स्वीकार करता हूं। पीछे की जो खामियां रही है उनको भरते हुए शीघ्र ही आपको संगठन में सुधार देखने को मिलेगा। इस अवसर पर जिला प्रमुख हर्षिनी कुल्हरी, इंजीनियर प्यारेलाल ढूकिया, कमलकांत शर्मा, राकेश शर्मा बगड़, इद्रराज सैनी इत्यादि उपस्थित रहे। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू