Video News – झुंझुनू के नवागत एसपी को है युवाओं से मिलने का शौक
पत्रकारों से प्रेसवार्ता में जिला पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज वर्मा ने बताई अपनी प्राथमिकताएं
झुंझुनू, नवागत जिला पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज वर्मा ने आज जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए एक तरफ अपनी प्राथमिकताएं बताई। वही उन्होंने बताया कि युवाओं से मिलने का मुझे शौक है और इसको मिलने के लिए मैं उनके कॉलेज स्कूल भी जाऊंगा और क्या उनकी समस्याएं हैं उनको भी समझूगा। वही उनका कहना था कि वर्तमान में शेखावाटी के संदर्भ में जो अपराध हो रहे हैं उनमें यह ट्रैंड देखा जा रहा है कि युवा गैंगस्टर जैसे आपराधिक तत्वों को अपना रोल मॉडल बनाते हैं तो उनका कहना था कि युवाओं को चाहिए कि अच्छे पढ़े लिखे लोगों को अपना रोल मॉडल बनाएं, चाहे वह अच्छे अधिकारी हो अच्छे नेता हो या अच्छे खिलाड़ी हो। वही इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सरकार की जो प्राथमिकताएं हैं उन पर काम करने के साथ जिले में शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न करवाना भी उनकी प्राथमिकता में होगा। साथ ही सट्टा और नशीला पदार्थ से संबंधित भी विशेष निगरानी की जाएगी। इसके अलावा जो जिले में फायरिंग जैसी घटनाएं हो रही हैं उनकी रोकथाम के लिए भी प्रभावी कार्रवाई की जाएगी इसके लिए वे पुलिस विभाग के अधिकारियो की बैठक लेकर कार्ययोजना बनायेगे। वहीं जिला पुलिस अधीक्षक का मानना है कि अपराध के रोकथाम और नियंत्रण दोनों प्रयास किए जाएंगे। अपराध घटित होने के बाद में जो कार्रवाई की जाती है वह तो होती ही है हमारा प्रयास रहेगा अपराध को घटित होने से पहले ही उसकी रोकथाम की जाए। वहीं पुलिस में जो बीट प्रणाली बनी हुई है उसमें भी और अधिक सुधार करने की आवश्यकता होगी तो वह भी किया जाएगा। बीट लेवल पर जिम्मेदारी का निर्धारण किया जाएगा। वहीं जिले में सीएलजी का पुनर्गठन हुआ है नहीं हुआ है इसका भी पता करके इसके पुनर्गठन किस दिशा में भी काम किए जाएंगे। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू