Breaking Liveझुंझुनूताजा खबरविशेषवीडियोहादसा

Video News – दीपावली पर घर आ रहा झुंझुनू का जवान हुआ हादसे का शिकार

सीआरपीएफ जवान की मौके पर ही हुई मौत

झुंझुनू, दीपावली पर बड़े अरमानों के साथ अपने परिवार से मिलने घर आ रहा सीआरपीएफ जवान एक सड़क हादसे का शिकार हो गया। झुंझुनू जिले के पिलानी में कल देर शाम एक सड़क हादसा हो गया जिसमें सीआरपीएफ जवान की मौके पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक के बहनोई जसवीर सिंह ने पिलानी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है जिसमें बताया है कि मेरे बहनोई रामकिशन पुत्र गुलाब सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी दोबडा जो कि सीआरपीएफ के ग्रुप सेंटर 2 में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात थे। कल 31 अक्टूबर को वे छुट्टी लेकर घर लौट रहे थे। इसी दौररान शाम 7:15 बजे डूलानिया पीपली के बीच फौजी धर्म कांटा के पास एक ट्रक सड़क के बीच खड़ा हुआ था ट्रक ड्राइवर ने लापहरवाही बरतते हुए इस ट्रक को खड़ा कर रखा था, जिसके पीछे ना ही कोई रिफलेक्टर पट्टी ओर ना ही इंडिकेटर जला हुआ था जिसके कारण ट्रक दिखाई नहीं दिया और बाइक ट्रक से जा टकराई। जिसके बाद किसी राहगीर ने फोन पर हादसे की जानकारी घरवालों को दी, जिसके बाद घायल जवान को पिलानी के निजी अस्पताल पहुंचाया गया। जहाँ डॉक्टर ने दोबडा निवासी सीआरपीएफ जवान रामकिशन मेघवाल पुत्र गुलाब सिंह को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद शव को अस्पताल मोर्चेरी में रखवाया गया। शव परिजनो को सौंप दिया। सीआरपीएफ जवान रामकिशन का उनके पैतृक गांव पिलानी के दोबडा में आज सैन्य सम्मान के साथ अन्तिम संस्कार किया गया । शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू

Related Articles

Back to top button