Breaking Liveअपराधझुंझुनूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – झुंझुनू में मुकुदगढ़ थानाधिकारी को निलंबित करने की मांग को लेकर वकीलों का आंदोलन

मुकुदगढ़ थाने में परिवाद लेकर गए एडवोकेट के कपडे उतरवाकर लॉकअप में बंद करने का है आरोप

झुंझुनू, झुंझुनू जिले के मुकुदगढ़ थानाधिकारी को निलंबित करने की मांग को लेकर आज भी वकीलों ने कोर्ट परिसर से कलेक्ट्रेट तक रैली निकालकर नारेबाजी की। एडवोकेट भगवान सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एडवोकेट किशोर कुमार 28 अगस्त को पुलिस थाना मुकंदगढ़ में अपने कब्जाशुदा भूखण्ड के मामले में अपनी पत्नी के साथ परिवाद देने गये थे। आरोप है कि इस दौरान मुकन्दगढ़ थानाधिकारी रमेश कुमार मीणा और स्टाफ द्वारा उनके साथ अभ्रद व्यवहार किया गया। एडवोकेट के कपड़े उतरवाकर उन्हें गैरकानूनी तरीके से लॉकअप में बंद दिया। जब एक वकील के साथ दुर्व्यहार किया जा सकता है तो आम जनता के साथ ये लोग कैसा व्यवहार करते होगे। जब तक थानाधिकारी को निलंबित नहीं किया जाएगा हड़ताल जारी रहेगी। बता दे कि झुंझुनूं एसपी शरद चौधरी ने मुकुन्दगढ़ थानाधिकारी को लाइन हाजिर कर दिया था। वकीलों का कहना है कि जब तक थानाधिकारी को निलंबित नहीं किया जाएगा न्यायालय में कार्य नहीं किया जाएगा। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू

Related Articles

Back to top button