अपराधचुरूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – ट्रक में लकड़ी के नीचे छुपाकर ले जा रहे थे 40 लाख रुपए की शराब

पंजाब से जोधपुर जा रहे शराब से भरे ट्रक को पड़का पुलिस ने, मेगा हाईवे पर संगम चौराहे के पास किया पुलिस ने ट्रक जब्त

चालक धोलाराम विश्नोई व खलासी गणपत को किया गिरफ्तार, ट्रक से मिली विभिन्न ब्रॉन्ड की 520 पेटियां अंग्रेजी शराब की

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] ट्रक में लकड़ियों के नीचे 40 लाख रुपए की अंग्रेजी शराब को छुपाकर तस्करी कर रहे दो युवक मंगलवार की रात पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने शराब व ट्रक को जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सीआई सुभाष बिजारणियां ने बताया कि मुखबीर से अवैध शराब की तस्करी की सूचना मिली, जिस पर वे संगम चौराहे से करीब तीन किलोमीटर दूर सुजानगढ़ की ओर मेगा हाईवे पर ट्रक को रूकवाकर तलाशी ली, तो उसमें 520 पेटी विभिन्न प्रकार की अंग्रेजी शराब मिली। पुलिस ने ट्रक व शराब को जब्त कर चालक जालौर के गांव रतनपुरा निवासी 23 वर्षीय धोलाराम विश्नोई एवं खलाड़ी बाड़मेर जिले के गांव खडाली निवासी 19 वर्षीय गणपतराम विश्नोई को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने बताया कि वे लोग पंजाब से ट्रक में शराब भरकर जोधपुर जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि आरोपी ट्रक में एक केबिन बना रखा था, जिसमें शराब की पेटियां रखा दी और ऊपर लकड़ियां रख दी, ताकि किसी को शक न हो, लेकिन पुलिस ने प्राप्त सूचना के आधार पर ट्रक की तलाशी ली, तो उसमें 40 लाख रुपए की अवैध शराब बरामद हुई। जांच अधिकारी माणकलाल डूडी ने बुधवार की शाम आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर भेजने के निर्देश दिए हैं। डूडी ने बताया कि आरोपियों से शराब की तस्करी को लेकर गहनता से पूछताछ की जाएगी।

Related Articles

Back to top button