Breaking Liveअपराधताजा खबरनीमकाथानाविशेषवीडियो

Video News – थार में आए बदमाशों ने स्कार्पियो सवार पर बरसाई गोलियां, डीएसपी ऑफिस पहुंचकर बचाई जान

Avertisement

स्कार्पियो सवार पर चार राउंड फायर, डीएसपी ऑफिस पहुंचकर बचाई जान

थार में आए बदमाशों ने गाड़ी को मारी टक्कर, उसके बाद दागी गोलियां

नीमकाथाना, नीम का थाना जिले से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है जिसमें स्कार्पियो सवार प्रॉपर्टी कारोबारी पर थार में आए 5 – 6 बदमाशों ने चार राउंड फायरिंग किये। उससे पहले स्कार्पियो सवार की गाड़ी को टक्कर मारकर रुकवाया गया इसके बाद ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। जान बचाने के लिए प्रॉपर्टी कारोबारी ने अपने स्कॉर्पियो सीधे डीएसपी ऑफिस की तरफ दौड़ा दी। यह पूरी घटना नीम का थाना के गावड़ी मोड़ स्थित अजमेर विद्युत वितरण निगम कार्यालय के पास की है। वहीं पुलिस ने अलग-अलग टीमें गठित कर नाकाबंदी करवाई और आरोपियों की तलाश की जा रही है। स्कॉर्पियो में बुलेट के खाली खोल भी मिले हैं गाड़ी के बाहर छर्रे भी लगे हुए दिखाई दे रहे हैं। सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मौका मुआयना किया। प्रॉपर्टी कारोबारी प्रदीप सैनी ने जानकारी देते बताया कि मंगलवार को 11:00 बजे नीम का थाना से गावड़ी बाईपास से गावड़ी मोड़ पर एक मिलने वाले को ₹800000 चेक देने के लिए जा रहा था। तभी गावड़ी मोड़ से गावड़ी की तरफ आ रही थार अचानक सामने आ गई। मैंने ब्रेक लगाए तो थार ने यू टर्न ले लिया और मेरी गाड़ी को पीछे से टक्कर मारी। इसके बाद पीछे के शीशे पर कुलदीप मीणा ने फायरिंग कर दी। उसने चार बार गोलियां दागी। मै बचने के लिए सीट के नीचे हो गया। जान बचाने के लिए वहां से 2 किलोमीटर दूर डीएसपी ऑफिस पहुंचा। वही सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि इसमें शामिल दो आरोपियों को मैं पहचानता हूं साल भर पहले कपिल शर्मा से जमीन का एग्रीमेंट हुआ था की जमीन का एग्रीमेंट कैंसिल करवाने के लिए कपिल का साथी कुलदीप मीणा पहले से एक धमकी मिली थी। धमकी मिलने के बाद सदर थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई थी। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button