Breaking Liveअपराधचुरूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – ऑनलाइन सट्टे की सनक में अपने ही घर से चुराए रुपए, माँ की रिपोर्ट पर बेटा गिरफ्तार

मां की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने किया बेटे को गिरफ्तार

रतनगढ़ (सुभाष प्रजापत ) शेखावाटी में सट्टे की सनक कोई नई नहीं है लेकिन जैसे-जैसे जमाना हाईटेक हुआ है उसके साथ ही सट्टे की सनक भी ऑनलाइन हो चुकी है और जब से ऑनलाइन सट्टे को लेकर एप्प सामने आए हैं शेखावाटी के युवा इस सट्टे की सनक के इतने आदि हो चुके हैं कि अपने ही घर में चोरी की वारदात को अंजाम देने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमे ऑनलाइन सट्टे के लिए अपने ही घर से 21 वर्षीय युवक ने आलमारी में रखे 65 हजार रुपए की चोरी कर ली। घटना को लेकर रतनगढ़ के गांव गोगासर निवासी विजय पत्नी धनराज भार्गव ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया था। मामला दर्ज होने के बाद एएसआई गिरधारीसिंह ने तफ्तीश शुरू की, जिस पर महिला के 21 वर्षीय बेटे विशाल भार्गव की तलाश शुरू की। विशाल रतनगढ़ के रेलवे स्टेशन के पास स्थित एक होटल में छिपा हुआ था, जिसने पुलिस को देखकर कमरे के दरवाजा भी काफी देर तक नहीं खोला। पुलिस युवक दस्तयाब कर पूछताछ के लिए थाना लेकर आई, जहां पर जुर्म स्वीकार करने के बाद पुलिस ने विशाल को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि घर पर कोई नहीं होने का फायदा उठाकर उसने घटना को अंजाम दिया था। शेखावाटी लाइव के रतनगढ़ से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button