Breaking Liveझुंझुनूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – नवागत झुंझुनू जिला कलेक्टर डॉ खुशाल यादव ने जाहिर किए इरादे

झुंझुनू की दशा सुधारनी तो निकलना पड़ेगा कलेक्टर केबिन से ग्राउंड पर

झुंझुनू की गलियों में साइकिल से घूम घूम कर जाने हालात

झुंझुनू, भारतीय प्रशासनिक अधिकारियों के तबादलों की लिस्ट में जैसे ही जिला कलेक्टर के रूप में डॉ खुशाल यादव का नाम देखा और उनके व्यक्तित्व के साथ उनके रिकॉर्ड पर नजर डाली तो बरबस ही ख्याल आने लगा कि इस बार कलेक्टर की कार्रवाई बैठकों और आदेशों में ही नहीं बल्कि धरातल पर भी देखने को मिलेगी और नवागत झुंझुनू जिला कलेक्टर डॉ खुशाल यादव ने आज इस पर मुहर भी लगा दी। दरअसल आज सुबह सुबह ही झुंझुनू जिला कलेक्टर डॉ खुशाल यादव साइकिल के द्वारा झुंझुनू शहर की गलियों के हालातों से रूबरू होने को निकल पड़े। शायद नवागत झुंझुनू जिला कलेक्टर को पता था कि दीपक तले अंधेरा होता है। इसीलिए इन्होंने अपने एक्शन की शुरुआत झुंझुनू शहर से ही शुरू की। वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सफाई व्यवस्था हो या अन्य मामलों को लेकर झुंझुनू शहर के बदहाल हालत किसी से छुपे हुए नहीं है। इस बात की तस्दीक गत दिनों झुंझुनू दौरे पर आए न्याय मित्र केके गुप्ता ने भी की थी। लिहाजा जब झुंझुनूं जिला कलेक्टर साइकिल पर निकले तो झुंझुनू नगर परिषद के अधिकारियों के “शाही लवाजमे” को भी साइकिल पर पेडल मारने पड़े। इस पूरे निरीक्षण के दौरान झुंझुनूं जिला कलेक्टर ने एक नंबर रोड, गांधी चौक, शहीदान चौक होते हुए प्रभात टॉकीज क्षेत्र के हालात भी देखें। वही शहर में कई जगह पर पड़े हुए कचरे को देखकर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए नगर परिषद के अधिकारियों को तत्काल साफ सफाई करने के निर्देश भी दिए। अवैध रूप से बने हुए कचरे के पॉइंट को हटवाने और इन स्थानों पर सफाई करवाना सुनिश्चित कराने के लिए भी अधिकारियों से कहा। वही इस निरीक्षण के दौरान उनके साथ नगर परिषद आयुक्त दिलीप पूनिया, रणवीर गोदारा एवं विपिन चौधरी भी साथ रहे। झुंझुनू जिला कलेक्टर के सुबह के दौरे के बाद झुंझुनू शहर के लोगों को चर्चा करते हुए भी देखा गया कि अब झुंझुनू शहर के हालात सुधरेंगे और बात आदेशों निर्देशों मीटिंग से आगे चलकर अपने अंजाम तक भी पहुंचेगी।

Related Articles

Back to top button