चिकित्साझुंझुनूताजा खबरपरेशानीविशेषवीडियो

Video News – झुंझुनू में डिलीवरी के दौरान चिकित्सक की बड़ी लापरवाही को लेकर खबर

डिलीवरी के दौरान चिकित्सक की बड़ी लापरवाही आई सामने

आरोप – ऑपरेशन से हुई डिलीवरी के दौरान प्रसूता की पेशाब नली कटी

परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा तो डॉक्टर ने लिया संपूर्ण इलाज का जिम्मा

बड़ा सवाल ? क्या ऐसी घोर लापरवाही पर होगी कार्रवाई या फिर नतीजा रहेगा वही ढाक के तीन पात

झुंझुनूं, चिकित्सक धरती पर भगवान का रूप होता है और इसी पर विश्वास कर लाखों लोग प्रतिदिन अपना इलाज करवाते हैं लेकिन चिकित्सक जब अपने काम में लापरवाही बरते तो मरीज की जान के लेने के देने पड़ जाते है। झुंझुनू के एक चिकित्सक ने डिलीवरी के लिए प्रसूता का ऑपरेशन किया ऑपरेशन के दौरान चिकित्सकों से घोर लापरवाही हुई एक प्रसूता की जान को जोखिम में डाल दिया। जी हा, परिजनों ने जो आरोप लगाए है वो बड़े गंभीर है। मामला झुंझुनू के हाउसिंग बोर्ड में स्थित एक संजय धनकड़ अस्पताल का है। जहां देर रात को मरीज के परिजनों ने हंगामा किया ।मरीज के परिजनों ने बताया कि मरीज शबनम बानो का कुछ दिन पहले यहां ऑपरेशन डिलीवरी से बच्चा हुआ था इसमें चिकित्सकों की लापरवाही के चलते पेशाब की नली कट गई और चिकित्सकों ने उसमें रुई लगा दी काफी रुई लगाने के बाद मरीज के शरीर के अंदर ही पड़ी रही और 2 दिन पहले मरीज की हालत खराब हो गई जयपुर दिखाया गया तो चिकित्सकों ने बताया के अंदर लगाई गई रुई की वजह से शरीर में मवाद फैल गई है कल देर रात को वापस यहां पर अस्पताल लेकर आए और मरीज के परिजनों ने हंगामा किया उसके बाद चिकित्सक ने अपनी लेटर पैड के ऊपर लिख कर दिया कि मैं गारंटी लेता हूं और आप के मरीज को सही करके भेजूंगा और उन्होंने अपनी गलती भी स्वीकार कर ली।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button