इब छुटसी धूजणी : राज्य में 14-17 जनवरी तीव्र शीतलहर व पाला जामना (Ground Frost ) अलर्ट
मौसम पूर्वानुमान व चेतावानी
जयपुर, राज्य में उत्तरी हवाओं के प्रभाव से पिछले 24 घंटों में बीकानेर व जयपुर संभाग के जिलों में 4-6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी है।
मौसम पूर्वानुमान व चेतावानी-
आगामी 48 घंटों में राज्य के अधिकांश भागों में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है। इस दौरान चुरू, सीकर के कुछ भागों में न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस के नीचे दर्ज होने की प्रबल संभावना है। राज्य के पश्चिमी, उत्तरी व पूर्वी भागों में दिनांक 14 से 17 जनवरी के दौरान अधिकांश भागों में तीव्र शीतलहर (Severe Cold Wave) व कंही कंही शीतलहर (Cold wave) चलने की प्रबल संभावना है। 18 जनवरी से शीतलहर की तीव्रता में कमी होने की संभावना है। शीतदिन / Cold day राज्य के उत्तरी व पूर्वी भागों में कंही कंही पर 14-15 जनवरी को शीतदिन दर्ज होने की संभावना है। बीकानेर, जयपुर, भरतपुर व अजमेर संभाग के कुछ जिलों में 15-18 जनवरी के दौरान कही कंही पाला पड़ने की प्रबल संभावना है।